जुआफर विद्यालय से नवोदय में चयनित हुए दो छात्र
भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र में स्थित मध्य विद्यालय जुआफर के दो छात्र जवाहर नवोदय विद्यालय में चयनित हुए हैं। प्रियांशु कुमार और सिद्धार्थ कुमार ने यह सफलता पाई है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार ने छात्रों की तैयारी में अहम भूमिका निभाई। वे रोज शाम 4 बजे के बाद एक घंटे की अतिरिक्त कक्षा चलाते हैं। इससे छात्रों को तैयारी में मदद मिली। विद्यालय में डिजिटल बोर्ड की सुविधा है।

छात्र इसी के माध्यम से नवोदय सेट के प्रश्नों का अभ्यास करते हैं। शिक्षक आफताब आलम समेत सभी शिक्षकों ने छात्रों की सफलता पर खुशी जताई। उन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।जुआफर विद्यालय से नवोदय में चयनित हुए जुआफर स्कूल के दो छात्र।जुआफर विद्यालय से नवोदय में चयनित हुए जुआफर स्कूल के दो छात्र

