भगवानपुर हाट(सीवान)थाना क्षेत्र के हिलसर फल मंडी के सामने स्थित पेट्रोल पंप परिसर में बुधवार की देर रात अज्ञात अपराधियों ने दो ट्रेलर ट्रकों के चालकों से हथियार के बल पर डीजल व नगद की लूट की घटना को अंजाम दिया।अपराधियों ने हथियार के बल पर डीजल से भरी टंकी खाली कर दी। इसका विरोध करने पर एक चालक के साथ मारपीट कर घायल कर दिया।
वाहन चालक हरेंद्र राउत ने बताया कि पेट्रोल पंप पर देर रात्रि में वाहन खाड़ा कर सोया था तभी सुबह के लगभग तीन बजे अपराधियों ने उनके ट्रक की टंकी से करीब 450 लीटर डीजल निकाल लिया और 29 हजार रुपये नगद लूट लिए।जब इसका विरोध किया, तो अपराधियों ने लोहे के रॉड से हमला कर उन्हें घायल कर दिया।
वहीं दूसरे ट्रेलर ट्रक के चालक राजकिशोर यादव ने बताया कि वह मलमलिया से फूल टंकी तेल भरवाकर जा रहा था। इसी दौरान हिलसर फल मंडी के पास एक कार से आए अपराधियों ने उसे रोक लिया और हथियार के बल पर लगभग चार हजार रुपये नगद और 450 लीटर डीजल लूट लिया।घटना के बाद आक्रोशित ट्रक चालकों और स्थानीय लोगों ने हिलसर बाजार के पास सड़क पर ट्रक खड़ा कर घंटों जाम लगा दिया।
इस दौरान लगभग पांच घंटे तक यातायात पूरी तरह ठप रहा, जिससे राहगीरों और आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया।उन्होंने बताया कि घटना स्थल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और अपराधियों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।घटना को लेकर स्थानीय लोगों में प्रशासन के प्रति नाराजगी देखी गई।
लोगों का कहना है कि इलाके में लगातार लूट और चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं, लेकिन पुलिस सख्त कार्रवाई नहीं कर रही हैं। जिसके कारण अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं और बेरोक टोक घटना को अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं।
भगवानपुर हाट(सीवान)राजेन्द्र किशोरी बीएड कॉलेज सुघरी के बीएड सत्र 2024–26 (द्वितीय वर्ष) के प्रशिक्षुओं के…
भगवानपुर हाट(सीवान)सारण जिले के सहजीतपुर थाना क्षेत्र के पिपरा के पास एनएच 331 पर गुरुवार…
भगवानपुर हाट(सीवान)थाना क्षेत्र के राजापुर गांव के दो युवक अपनी बाइक से दावा लाने के…
लकड़ी नवीगंज(सीवान)जिला के लकड़ी नवीगंज थाना पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए दो चोरों…
सीवान:112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र के महाराजगंज के बोर्ड मिडिल स्कूल के खेल मैदान में महागठबंधन समर्थित…
बरबीघा से निर्दलीय उम्मीदवार बन राजनीतिक समीकरणों में हलचल बरबीघा(शेखपुरा)1990 के दशक में बिहार की…
Leave a Comment