बनियापुर (सारण) थाना क्षेत्र के पुछरी बाजार में बाइक सवार तीन अज्ञात अपराधियो ने एक किराना व्यवसायी को गोलियों से छलनी कर दिया। इलाज के क्रम में पीएमसीएच में मौत।गोली चलने की आवाज सुनकर पहुंचे आस पास के व्यवसायियों ने देखा की दूकान के पास व्यवसायी का खून से लथ पथ शरीर जमीन पर पड़ा हुआ है ।इसकी सूचना परिजनों को दिया जिसके बाद आनन फानन में उसे सदर अस्पताल छपरा इलाज के लिए ले जाया गया।जहा डाक्टरों ने चिंताजनक स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया।जहा इलाज के क्रम में मौत हो गई। घटना के संबंध में बाजारवासियों ने बताया कि पुछरी निवासी 40 वर्षीय शिवनानाथ साह अपने किराना की दुकान को बुधवार देर शाम को बन्द कर रहा था तभी एक मोटर साईकिल पर सवार तीन अपराधी आए और व्यवसायी को गोली मार फरार हो गए।घटना के बाद आस पास के दूकानदार पहुंचे तो देखा की शिवनाथ साह खून में लथपथ जमीन पर गिरा है।गल्ला के पैसे बिखरे पड़े है।ततपश्चात दुकानदारों ने परिजनों को सुचना दिया।जिसके बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्प्ताल छपरा जाया गया जहा बेहतर इलाज के लिए उसे पीएमसीएच चिकित्सको ने रेफर कर दिया जहा उसी रात उसकी मौत हो गयी।घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गयी है। इधर घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉटम के बाद परिजनों को सौप घटना की तहकीकात में जूट गयी है।पुलिया गस्त कर रही है।वही घटना से पुछरी बाजार दिन भर बन्द रहा दुकानदारों में घटना को लेकर आक्रोश है।इलाके में दहशत का माहौल है ।मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।परीजन एसपी को बुलाए जाने पर अरे हुए थे।
भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के विमल चौक स्थित आईटीटी टेक्निकल इंस्टिट्यूट में बीते 30 नवंबर को…
भगवानपुर हाट(सिवान)प्रखंड क्षेत्र के अलग अलग गांव के महा दलित, अल्पसंख्यक, पिछड़ा तथा अतिपिछड़ा महिलाओं…
हस्तशिल्प से लेकर स्वादिष्ट व्यंजनों तक, लोगों को खूब भा रहा है ग्राम श्री मंडप…
लेखक:धर्मेंद्र रस्तोगी छपरा:विश्व प्रसिद्ध हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला, जिसे पहले छत्तर मेला के नाम से…
सारण:उच्च माध्यमिक विद्यालय करिंगा, छपरा सदर में आज "सुरक्षित शनिवार" के तहत जागरूकता कार्यक्रम का…
सीवान:जिले के लकड़ी नबीगंज थाना क्षेत्र के बाला गांव में प्रेम प्रसंग के शक में…
Leave a Comment