Union is committed for the strong future of all teachers: Kushwaha
हाजीपुर(वैशाली) बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ संबद्ध महासंघ गोपगुट की प्रखंड इकाई की एक बैठक महासंघ गोपगुट भवन हाजीपुर में संपन्न हुई।बैठक में सदस्यता अभियान,सुप्रीम कोर्ट में “समान काम समान वेतन”के लिए पुनर्याचिका दाखिल करने के साथ-साथ स्थानीय समस्याओं पर चर्चा किया गया।बैठक में मुख्य अतिथि संघ के जिला सचिव पंकज कुशवाहा ने सदस्यता अभियान की शुरुआत करते हुए कहा कि जिले के सभी प्रारंभिक शिक्षकों को सदस्य बनाना है ताकि उन्हें ससमय संघर्ष के लिए तैयार किया जा सके।संघ ने समान काम समान वेतन के लिए सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल कर दिया है।
उन्होंने कहा कि राष्ट्र निर्माता कहे जाने वाले शिक्षक अपने आप को आर्थिक तंगी, असहज,असमानता, गैर शैक्षणिक कार्य का बोझ के साथ-साथ भविष्य के अकल्पनीय असुरक्षा के तले दबा हुआ है।संघ का मानना है कि कमजोर, बेबस और लाचार हाथों से कभी भी मजबूत राष्ट्र की कल्पना नहीं की जा सकती इसीलिए संघ देश के नवनिर्माण करनेवाले शिक्षक से लेकर सभी नियोजित कर्मी के मजबूत भविष्य बनाने के लिए कृतसंकलल्पित है।
मौके पर संघ के मिडिया प्रभारी मोहम्मद शाहनवाज अता को जिला सचिव पंकज कुशवाहा के हाथों पुष्प गुच्छ व बुके देकर सम्मानित किया गया।बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष योगेंद्र राय ने करते हुए भरोसा दिलाया कि अधिक से अधिक संख्या में सदस्यता दिलाया जाएगा।बैठक में जिला कोषाध्यक्ष रविन्द्र कुमार, संयुक्त सचिव आनंद मोहन, रवि कुमार, ब्रज भूषण कुमार, शैलेश्वर कुमार, वीरेंद्र कुमार, विनय कुमार , सुरेंद्र पासवान, नवीन कुमार, अशोक कुमार, निशांत कुमार, मोहम्मद अकबर अली,राजेश ठाकुर, संतोष कुमार,धर्मेन्द्र कुमार, सुबोध कुमार, संजीत कुमार आदि समेत दर्जनों शिक्षक शामिल हुए।
लकड़ी नवीगंज(सीवान)जिला के लकड़ी नवीगंज थाना पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए दो चोरों…
सीवान:112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र के महाराजगंज के बोर्ड मिडिल स्कूल के खेल मैदान में महागठबंधन समर्थित…
बरबीघा से निर्दलीय उम्मीदवार बन राजनीतिक समीकरणों में हलचल बरबीघा(शेखपुरा)1990 के दशक में बिहार की…
सीवान:जिले के 112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र में राजद प्रत्याशी विशाल कुमार जायसवाल को सभी वर्गों…
मनीष वर्मा ने अपने संबोधन में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा विपक्ष में बैठे लोगों…
महाराजगंज(सीवान)जनसंपर्क यात्रा के तहत शनिवार को महराजगंज प्रखंड के विभिन्न पंचायतों और गाँवों में जनता…
Leave a Comment