Union is committed for the strong future of all teachers: Kushwaha
हाजीपुर(वैशाली) बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ संबद्ध महासंघ गोपगुट की प्रखंड इकाई की एक बैठक महासंघ गोपगुट भवन हाजीपुर में संपन्न हुई।बैठक में सदस्यता अभियान,सुप्रीम कोर्ट में “समान काम समान वेतन”के लिए पुनर्याचिका दाखिल करने के साथ-साथ स्थानीय समस्याओं पर चर्चा किया गया।बैठक में मुख्य अतिथि संघ के जिला सचिव पंकज कुशवाहा ने सदस्यता अभियान की शुरुआत करते हुए कहा कि जिले के सभी प्रारंभिक शिक्षकों को सदस्य बनाना है ताकि उन्हें ससमय संघर्ष के लिए तैयार किया जा सके।संघ ने समान काम समान वेतन के लिए सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल कर दिया है।
उन्होंने कहा कि राष्ट्र निर्माता कहे जाने वाले शिक्षक अपने आप को आर्थिक तंगी, असहज,असमानता, गैर शैक्षणिक कार्य का बोझ के साथ-साथ भविष्य के अकल्पनीय असुरक्षा के तले दबा हुआ है।संघ का मानना है कि कमजोर, बेबस और लाचार हाथों से कभी भी मजबूत राष्ट्र की कल्पना नहीं की जा सकती इसीलिए संघ देश के नवनिर्माण करनेवाले शिक्षक से लेकर सभी नियोजित कर्मी के मजबूत भविष्य बनाने के लिए कृतसंकलल्पित है।
मौके पर संघ के मिडिया प्रभारी मोहम्मद शाहनवाज अता को जिला सचिव पंकज कुशवाहा के हाथों पुष्प गुच्छ व बुके देकर सम्मानित किया गया।बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष योगेंद्र राय ने करते हुए भरोसा दिलाया कि अधिक से अधिक संख्या में सदस्यता दिलाया जाएगा।बैठक में जिला कोषाध्यक्ष रविन्द्र कुमार, संयुक्त सचिव आनंद मोहन, रवि कुमार, ब्रज भूषण कुमार, शैलेश्वर कुमार, वीरेंद्र कुमार, विनय कुमार , सुरेंद्र पासवान, नवीन कुमार, अशोक कुमार, निशांत कुमार, मोहम्मद अकबर अली,राजेश ठाकुर, संतोष कुमार,धर्मेन्द्र कुमार, सुबोध कुमार, संजीत कुमार आदि समेत दर्जनों शिक्षक शामिल हुए।
पटना:अपना किसान पार्टी के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष जयलाल प्रसाद कुशवाहा ने मंगलवार को वैशाली…
समस्तीपुर:जिले में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनितिक पार्टियां अपने पक्ष में गोलबंद करने के…
भोजपुर(बिहार)जिले के संदेश विधानसभा के पियनिया में आयोजित एनडीए विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन में जनता दल…
छपरा:जिले की महिलाओं विशेष रूप से युवतियों को स्वास्थ्य, स्वच्छता, आत्मनिर्भरता और सामाजिक जागरूकता के…
छपरा:राज्य के युवाओं को खेलकूद की ओर आकर्षित करना, उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से…
बिहार :जमुई जिले के झाझा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को रात्रि में सूचना प्राप्त हुई…
Leave a Comment