Vaccination campaign will start from June 21 - Chief Minister Shivraj Singh Chouhan
मध्यप्रदेश भोपाल
भोपाल :शुक्रवार को अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी विश्वविद्यालय ने शुक्रवार को मध्यप्रदेश शासन द्वारा आयोजित “युवा शक्ति कोरोना मुक्ति कार्यक्रम” में ऑनलाइन सहभागिता की । विश्वविद्यालय के शिक्षक और विद्यार्थी इस आयोजन में ऑनलाइन जुड़े हुए थे । कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के युवाओं से सीधे संवाद किया । उन्होंने 21 जून से टीकाकरण महाअभियान चलाने की बात कही । मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों से इस अभियान में बढ़ –चढ़कर भाग लेने की अपील की । प्रदेश के महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना घातक बीमारी है, इसलिए इस संबंध में केंद्र एवं राज्य शासन द्वारा समय-समय पर जारी नियम-निर्देशों का कढ़ाई से पालन जरुर करें, ताकि कोरोना को आगे बढ़ने से रोका जा सके ।
उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि कोविड प्रोटोकॉल का पालन तो आप करें ही, साथ ही अन्य लोगों को भी इस विषय पर जागरुक करने की अपील की । इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रामदेव भारद्वाज, कुलसचिव यशवंत सिंह पटेल, पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.अरुण कुमार खोबरे, मास्टर ट्रेनर डॉ. सिद्धार्थ शुक्ला समेत विवि. के शिक्षक एवं विद्यार्थी भी उपस्थित थे । इससे पूर्व दोपहर साढ़े 12 बजे मास्टर ट्रेनर डॉ. सिद्धार्थ शुक्ला एवं निदेशक अध्ययन केंद्र डॉ.अरुण कुमार खोबरे ने मध्यप्रदेश में हिंदी विश्वविद्यालय द्वारा संचालित अध्ययन केंद्रों के केंद्र प्रभारियों से कोरोना जागरुकता अभियान के संबंध में ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कोरोना जागरुकता से संबंधित जानकारी दी गई ।
जय प्रकाश विश्वविद्यालय में शिक्षक संघ को सक्रिय करने की सुगबुगाहट होने लगी
लकड़ी नवीगंज(सीवान)जिला के लकड़ी नवीगंज थाना पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए दो चोरों…
सीवान:112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र के महाराजगंज के बोर्ड मिडिल स्कूल के खेल मैदान में महागठबंधन समर्थित…
बरबीघा से निर्दलीय उम्मीदवार बन राजनीतिक समीकरणों में हलचल बरबीघा(शेखपुरा)1990 के दशक में बिहार की…
सीवान:जिले के 112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र में राजद प्रत्याशी विशाल कुमार जायसवाल को सभी वर्गों…
मनीष वर्मा ने अपने संबोधन में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा विपक्ष में बैठे लोगों…
महाराजगंज(सीवान)जनसंपर्क यात्रा के तहत शनिवार को महराजगंज प्रखंड के विभिन्न पंचायतों और गाँवों में जनता…
Leave a Comment