पटना/हाजीपुर: वैशाली जिले की संस्कृति, साहित्य और हिंदी के प्रचार-प्रसार के लिए वर्षों से समर्पित वरिष्ठ पत्रकार और हिंदीसेवी डॉ. शशि भूषण कुमार को देश-विदेश में प्रतिष्ठित संस्था “विश्व हिंदी परिषद” की केंद्रीय कार्यकारिणी समिति का सदस्य मनोनीत किया गया है।
इस मनोनयन की घोषणा विश्व हिंदी परिषद के महासचिव एवं प्रख्यात स्तंभकार डॉ. विपिन कुमार ने परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद्मभूषण आचार्य यालगड्डा लक्ष्मी प्रसाद के निर्देशन में एक औपचारिक पत्र के माध्यम से की।
डॉ. कुमार के इस मनोनयन को लेकर हिंदीप्रेमियों में भारी हर्ष है। परिषद ने आशा व्यक्त की है कि डॉ. शशि भूषण कुमार हिंदी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लोकप्रिय बनाने तथा इसे सार्क देशों व अन्य विदेशी भूभागों में जनजन तक पहुँचाने के लिए महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
विदेशों से भी शुभकामनाओं की बौछार इस उपलब्धि की सूचना मिलते ही नेपाल, बांग्लादेश, मॉरिशस, थाईलैंड, सऊदी अरब और नीदरलैंड सहित अनेक देशों से साहित्यकारों, पत्रकारों एवं सांस्कृतिक कार्यकर्ताओं ने डॉ. कुमार को बधाईयाँ दीं। इनमें प्रमुख नाम हैं:श्री राजू लामा, अध्यक्ष, सार्क जर्नलिस्ट फोरम,श्री अब्दुल रहमान अंसारी, महासचिव, ढाका,डॉ. सरिता बुद्धु, मॉरिशस,डॉ. पी.सी. चन्द्रा, थाईलैंड,डॉ. ऋतु शर्मा ननंन पांडेय, नीदरलैंड,श्रीमती आरती परीख, संयोजिका, सऊदी अरब,बिहार से भी बधाईयों का तांता।बिहार की धरती से जुड़े अनेक प्रतिष्ठित पद्मश्री सम्मानित विभूतियों ने भी डॉ. कुमार को शुभकामनाएं दी हैं, जिनमें डॉ. जितेंद्र कुमार सिंह, डॉ. शांति राय, डॉ. शिवजी सिंह, राजकुमारी देवी (किसान चाची) आदि प्रमुख हैं।
विश्व हिंदी परिषद एक वैश्विक संस्था है, जिसका उद्देश्य हिंदी भाषा को विश्व भाषा के रूप में प्रतिष्ठित करना और भारतीय भाषाओं के माध्यम से इसे राष्ट्रभाषा के रूप में सशक्त करना है।
पटना:अपना किसान पार्टी के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष जयलाल प्रसाद कुशवाहा ने मंगलवार को वैशाली…
समस्तीपुर:जिले में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनितिक पार्टियां अपने पक्ष में गोलबंद करने के…
भोजपुर(बिहार)जिले के संदेश विधानसभा के पियनिया में आयोजित एनडीए विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन में जनता दल…
छपरा:जिले की महिलाओं विशेष रूप से युवतियों को स्वास्थ्य, स्वच्छता, आत्मनिर्भरता और सामाजिक जागरूकता के…
छपरा:राज्य के युवाओं को खेलकूद की ओर आकर्षित करना, उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से…
बिहार :जमुई जिले के झाझा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को रात्रि में सूचना प्राप्त हुई…
Leave a Comment