सारण(बिहार)मंगलवार को एआईएसएफ सारण जिला परिषद ने एआईएसएफ बिहार के राज्य व्यापी आह्वान पर एनटीपीसी के छात्रों के पुलिस द्वारा पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल पर बर्बरतापूर्ण की गई पिटाई के खिलाफ ग्राम पंचायत राज साॅंढा छपरा में आक्रोश प्रकट किया। कार्डबोर्ड के माध्यम से रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के खिलाफ जमकर आक्रोश व्यक्त किया।
रेल मंत्री के इस्तीफे की मांग करते हुए एआईएसएफ जिला सचिव अमित नयन ने कहा कि पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने वाले एनटीपीसी के अभ्यर्थियों पर पुलिस द्वारा बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज करना बेहद ही शर्मनाक है।
एक तरफ तो देश में बेरोजगारी अपने चरम सीमा पर है, नौकरिया लगातार घट रही है और परीक्षा परिणाम आ भी रहे हैं तो उसमें भारी गड़बड़ी के कारण छात्रों के जीवन को दुसवार कर दिया है। केंद्र की मोदी सरकार एवं बिहार की नीतीश सरकार छात्र विरोधी मानसिकता को हमेशा दर्शाते आ रहे हैं।
कभी शिक्षकों की पिटाई तो कभी छात्रों की पिटाई यही डबल इंजन की सरकार की परिपाटी बनी हुई है। ग्रुप डी की परीक्षा में कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) के तुगलकी फरमान को केंद्र सरकार तुरंत वापस ले। जिला अध्यक्ष रूपेश कुमार यादव ने कहा कि केंद्र और राज्य की दोनों सरकार गूंगी हो चुकी है जो छात्रों की आवाज को लगातार दबाने का काम कर रही है।
एआईएसफ छात्रों की आवाज को मजबूती के साथ आगे बढ़ाते रहेगा। जिला उपाध्यक्ष अभय कुमार चौबे ने कहा कि किसान विरोधी, शिक्षा विरोधी, जन विरोधी सरकार को सत्ता से बेदखल कर हीं लोकतंत्र को बचाया जा सकता है। आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला सचिव अमित नयन, जिला अध्यक्ष, रूपेश कुमार यादव, जिला उपाध्यक्ष अभय कुमार चौबे, रीशू कुमार, प्रियांशु कुमार, सतकृत , रोहन कुमार, रौनक कुमार, शशि भूषण कुमार सिंह, मिथिलेश कुमार,वैभव उत्सव, अमन प्रताप यादव, सुमन कुमार, विभु रंजन दुबे प्रिंस कुमार आदि थे।
पटना:अपना किसान पार्टी के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष जयलाल प्रसाद कुशवाहा ने मंगलवार को वैशाली…
समस्तीपुर:जिले में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनितिक पार्टियां अपने पक्ष में गोलबंद करने के…
भोजपुर(बिहार)जिले के संदेश विधानसभा के पियनिया में आयोजित एनडीए विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन में जनता दल…
छपरा:जिले की महिलाओं विशेष रूप से युवतियों को स्वास्थ्य, स्वच्छता, आत्मनिर्भरता और सामाजिक जागरूकता के…
छपरा:राज्य के युवाओं को खेलकूद की ओर आकर्षित करना, उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से…
बिहार :जमुई जिले के झाझा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को रात्रि में सूचना प्राप्त हुई…
Leave a Comment