घायल युवक को पुलिस ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया
सुपौल(बिहार)जिले में शनिवार की रात्रि में एक युवक को शादीशुदा महिला के साथ पकड़ जमकर पिटाई करने की घटना सामने आई है। शादीशुदा महिला के साथ युवक के पकड़े जाने से आक्रोशित लोगों ने युवक की आंखों में तेजाब भी डाल दिया। मामला जिले के पीपरा थाना क्षेत्र के बेला टोला की बताई जा रही है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे आक्रोशित ग्रामीणों के चुंगुल मुक्त कराते हुए इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। खबरों में बताया जा रहा है कि सुपौल एसपी ने आंख में तेजाब डालने की घटना से इंकार कर दिया है।
मीडिया में प्रकाशित खबरों में युवक की पहचान पीपरा थाना क्षेत्र के पथरा दक्षिण पंचायत के सिंकदर मंडल के रूप में हुई है।खबरों में बताया जा रहा है कि युवक शनिवार की रात्रि में बेला टोला में महिला से मिलने गया था। इस बात की भनक महिला के परिजनों और पड़ोसियों को लग गई।
इसके बाद लोगों उसकी लाठी-डंडे से पिटाई करने के बाद उसके आंख में तेजाब डाल दिया है। बताया जा रहा है कि घायल युवक महिला देवी को आधार कार्ड देने गया था। पर लोगों ने गलत समझ उसकी जबरदस्त पिटाई कर दी। मिली खबर के अनुसार एसपी डी अमर्केश ने बेला टोला में युवक के पिटाई की सूचना मिली।मौके पर पुलिस ने पहुँचकर युवक लोगों से छुड़ाया। उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इलाज जारी है। पुलिस युवक के आंख में तेजाब डालने की घटना से इंकार कर रही है।
पटना:अपना किसान पार्टी के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष जयलाल प्रसाद कुशवाहा ने मंगलवार को वैशाली…
समस्तीपुर:जिले में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनितिक पार्टियां अपने पक्ष में गोलबंद करने के…
भोजपुर(बिहार)जिले के संदेश विधानसभा के पियनिया में आयोजित एनडीए विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन में जनता दल…
छपरा:जिले की महिलाओं विशेष रूप से युवतियों को स्वास्थ्य, स्वच्छता, आत्मनिर्भरता और सामाजिक जागरूकता के…
छपरा:राज्य के युवाओं को खेलकूद की ओर आकर्षित करना, उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से…
बिहार :जमुई जिले के झाझा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को रात्रि में सूचना प्राप्त हुई…
Leave a Comment