भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के सहसराँव पंचायत के मुंदीपुर गांव से होकर बिठुना जाने वाली सड़क पर लगे पानी के खिलाफ ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया।प्रदर्शन करते ग्रामीणों ने बताया कि मुंदीपुर व बिठुना को जोड़ने वाली सड़क पर बरसात के दिनों में जल जमाव होने के कारण सड़क कीचड़ में तब्दील हो जाता है।जिसके कारण कीचड़ में तब्दील सड़क से बाइक व वाहन से चलना दूर की बात है पैदल भी चलना मुश्किल हो गया है।लेकिन इस समस्या पर किसी प्रतिनिधि व अधिकारियों का ध्यान नहीं जा रहा है।जबकि इस सड़क से होकर आधा दर्जन गांव के लोग एक दूसरे के गांव आते व जाते है।सड़क पर लगे पानी से हुई कीचड़ के कारण प्रतिदिन कोई न कोई राहगीर फिसलकर गिर जाता है।जिससे वह घायल हो जाता है।ज्ञात हो कि मुंदीपुर गांव में नहर के टूटे पुलिया में लगे निर्माण कार्य के कारण इस सड़क पर हुलेसरा, सहसा,बड़कागांव, जुनेदपुर, बसंतपुर व जनता बाजार जाने वाले लोगों की निर्भरता बढ़ गई है।जबकि मुंदीपुर नहर पुल से लेकर करीब आधा किलोमीटर सड़क कीचड़ में तब्दील ही चुका है।लेकिन इसका समाधान करने के लिए न तो पंचायत के प्रतिनिधि आगे आ रहे है और न ही अधिकारी।प्रदर्शन करते ग्रामीणों ने तत्काल सड़क पर छाई डालने की मांग की ताकि बरसात के दिनों में होने वाली परेशानी कम हो सके।प्रदर्शन में रंजीत कुमार, पप्पू कुमार,बलिराम प्रसाद,काशीनाथ प्रसाद,प्रेमनाथ यादव,मुन्ना कुमार, योगेंद्र बैठा,राजेन्द्र प्रसाद, गोपाल कुमार,रमेश प्रसाद,बहारन राय,संजीत कुमार आदि शामिल थे।
छपरा:बिहार के छपरा में भीषण ठंड और शीतलहर के कारण परिवार के सभी सदस्य एक…
रेलवे लाइन किनारे शव मिलने से मचा हड़कंप, जांच में जुटी रेल पुलिस छपरा:बिहार के…
50वीं सब जूनियर एवं जूनियर नेशनल योगा स्पोर्ट्स चैंपियनशिप छपरा:योगा फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान…
छपरा(बिहार)सारण जिले के बनियापुर प्रखंड अंतर्गत उच्च माध्यमिक विद्यालय धवरी में हिंदी विषय के शिक्षक…
छपरा:पढ़ाई केवल अंक प्राप्त करने का माध्यम नहीं, बल्कि जीवन को संस्कारित और चरित्रवान बनाने…
पटना:बिहार पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से खेल समाचार में बताया गया है की बिहार…
Leave a Comment