Virendra Ojha, former chief, distributing essential materials to the needy
बनियापुर (सारण) बनियापुर विधान सभा स्तर पर जरूरतमन्दों के बीच बिना आराम किए आवश्यक सामग्री का वितरण किया जाना मानवता का श्रेष्टतम स्तर है।जिस योगदान को भुलाया नही जा सकता यह बाते बनियापुर के पूर्व प्रमुख जब्बार हुसैन ने कही।उन्होंने कहा कि जद यू राज्य परिषद सदस्य व् भावी प्रत्याशी वीरेंद्र ओझा का सोच और इस भयंकर महामारी में बनियापुर मसरख की जनता से इस कदर अपनत्व है कि रात दिन लग कर वंचितो जरूरतमन्दों की सूचि बनाकर कार्यकर्ताओ के माध्यम से एक एक वार्ड के एक एक घर में राशन सहित जरूरतमन्दों के घर आवश्यक सामग्री पहुंचा रहे है वही बाहर में फसे विधान सभा क्षेत्र सहित के बाहर के लोगो को प्रदेशो में लाखो रूपये उनके एकाउंट में डाले है।
पुरे लॉक डाउन भर यह उनका कार्यक्रम 39 पंचयत में चल रहा है।जो अविस्मरणीय है।ओझा जी का मानना है कि हम एहसान नही कर रहे है हम पर हमारे लोगो का हक है।हमारे लोग लाक डाउन में मुसीबत में है। मजबूर नही।कोरोना पर हमारी जित होगी।उन्होंने कहा कि जद यू कार्यकर्ता इस कोरोना महामारी में मुख्यमन्त्री नितीश कुमार के द्वारा दिए गए निर्देश का अक्षरशः पालन कर हर तरह की स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
लॉक डाउन का पालन का सन्देश जन जन में प्रसारित किया जा रहा है।अब सरकार के द्वारा जारी निर्देश राशन कार्ड से वंचित गरीबो को भी राशन मिलेगे इसके लिए ओझा काफी ततपरता से लगे है।बनियापुर के बाद मसरख के 14 पंचायत में जरूरत मन्दो को आवश्यक सामग्री का वितरण किया जा रहा है।जहाँ दीनबन्धु तिवारी प्रभुनाथ मांझी कांतु कुमार ठाकुर सहित अन्य सहयोगी शामिल थे।
सारण(बिहार) जिले के सहाजितपुर थाना क्षेत्र में एक युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी…
छपरा:मंडल कारा में निरुद्ध युवाओं को आत्मचिंतन, आत्मबल, नैतिक मूल्यों और सकारात्मक जीवन दृष्टि से…
एसएसपी पहुंच की घटना की जांच बिहार:सारण अज्ञात चोरों ने पुलिस प्रशासन को चुनौती देते…
छपरा:आज लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण के द्वारा शहर के…
एकमा(सारण)ऑस्ट्रेलिया के पररामट्टा शहर के पूर्व मेयर एवं वर्तमान काउंसलर (पार्षद) समीर पाण्डेय का एकमा…
छपरा(बिहार)पंजाब के फगवाड़ा में आयोजित (बालक एवं बालिका वर्ग) 29वीं जूनियर नेशनल सेपक टकरा चैंपियनशिप…
Leave a Comment