सीवान:जिले के बसंतपुर प्रखंड मुख्यालय से मठिया गांव को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर दो हफ्ते से बारिश का पानी जमा है। बसंतपुर और करही खुर्द के बीच करीब सौ फीट लंबाई में सड़क के बीचोंबीच पानी भरा है। जिम्मेदार अधिकारी अब तक कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। रोजाना राहगीरों और स्कूली बच्चों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। पानी के कारण सड़क पर गड्ढे बन गए हैं। लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं। कई लोगों के हाथ-पैर में चोट आई है। कपड़े भी खराब हो रहे हैं।
यह सड़क सूर्यपुर, करचौलिया, जानकीनगर, खोदीपाकड़ और रामपुर सहित कई गांवों को प्रखंड मुख्यालय से जोड़ती है।इधर, अधिक दिनों तक पानी जमा रहने से डेंगू के मच्छर पनप गए हैं। महामारी फैलने के डर से लोग दहशत में हैं।स्थानीय एलआईसी डीओ विनोद कुमार ने बताया कि सड़क किनारे नाले का निर्माण तो हुआ है, लेकिन पानी निकासी का रास्ता नहीं बनाया गया।
इससे नाले का कोई उपयोग नहीं हो पा रहा है।मुंशी प्रसाद, वासुदेव राय, चंदन चौरसिया, मुन्ना चौरसिया, सुमित चौरसिया और मिट्ठू कुमार ने बताया कि नगर पंचायत के कर्मचारी सिर्फ औपचारिकता निभा रहे हैं। मशीन लगाकर पानी निकालने का दिखावा किया जाता है। स्थायी समाधान की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है।लोगों ने मांग की है कि नाले से पानी निकासी के लिए रास्ता बनाया जाए।
सीवान:112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र के महाराजगंज के बोर्ड मिडिल स्कूल के खेल मैदान में महागठबंधन समर्थित…
बरबीघा से निर्दलीय उम्मीदवार बन राजनीतिक समीकरणों में हलचल बरबीघा(शेखपुरा)1990 के दशक में बिहार की…
सीवान:जिले के 112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र में राजद प्रत्याशी विशाल कुमार जायसवाल को सभी वर्गों…
मनीष वर्मा ने अपने संबोधन में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा विपक्ष में बैठे लोगों…
महाराजगंज(सीवान)जनसंपर्क यात्रा के तहत शनिवार को महराजगंज प्रखंड के विभिन्न पंचायतों और गाँवों में जनता…
पटना:बिहार में महापर्व छठ की धूम है, जो सूर्य देव और छठी मैया की उपासना…
Leave a Comment