पाटलिपुत्र से सहरसा भाया हाजीपुर हो कर चलेगी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन, जान लीजिए रूट और टाइमिंग
पटना:पाटलिपुत्र से सहरसा भाया हाजीपुर के रास्ते साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। इस ट्रेन का परिचालन 16 अक्टूबर से 27 दिसंबर तक किया जाएगा। इस स्पेशल में प्रथम वातानुकूलित श्रेणी का 01 द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 02 तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 06 तृतीय वातानुकूलित इकोनोमी श्रेणी का 01 शयनयान श्रेणी के 06 एवं साधारण श्रेणी के 03 कोच होंगे।
आगामी पर्व-त्योहारों के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेल प्रबंधन की ओर से हाजीपुर-शाहपुर पटोरी-बरौनी-मानसी के रास्ते पाटलिपुत्र और सहरसा के बीच 16 अक्टूबर से 27 दिसंबर तक एक साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 03388/03387 का परिचालन किया जाएगा।
गाड़ी सं. 03388 पाटलिपुत्र सहरसा सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को पाटलिपुत्र से 11.00 बजे खुलकर 11.28 बजे सोनपुर, 11.40 बजे हाजीपुर, 13.30 बजे बरौनी, 14.00 बजे बेगुसराय, 14.30 बजे खगड़िया, 14.50 बजे मानसी, 15.45 बजे सिमरी बख्तियारपुर रुकते हुए 17.15 बजे सहरसा पहुंचेगी।

