Home

मिथिला हाट में वित्त आयोग का स्वागत, पंचायत का निरीक्षण

मधुबनी(बिहार)तीन दिवसीय दौरे पर आए 16वें वित्त आयोग की टीम झंझारपुर अनुमंडल के अररिया संग्राम पंचायत पहुंची। आयोग के अध्यक्ष डॉ. अरविंद पनगढ़िया और अन्य सदस्य सबसे पहले मिथिला हाट पहुंचे। विवाह भवन में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी अरविंद कुमार और अन्य अधिकारियों ने पारंपरिक तरीके से स्वागत किया। कलाकारों ने झिझिया नृत्य और छठ पर्व पर आधारित गीत-नृत्य की प्रस्तुति दी।

मिथिला चित्रकला संस्थान के कनिष्ठ आचार्य प्रतीक प्रभाकर ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के जरिए मिथिला चित्रकला का इतिहास बताया। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक रंगों के इस्तेमाल से यह कला प्रकृति से गहराई से जुड़ी है। इस चित्रकला की शुरुआत महिलाओं ने की थी, जो आज विश्वभर में प्रसिद्ध है। बिहार सरकार द्वारा इसके संरक्षण और विस्तार के लिए किए जा रहे प्रयासों की भी जानकारी दी गई।

वित्त आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों ने मिथिला हाट विवाह भवन में लगे स्टॉल का निरीक्षण किया। उन्होंने पद्मश्री बऊवा देवी द्वारा बनाई गई पेंटिंग देखी। टेराकोटा, सिक्की कला और कपड़ों पर बनी मिथिला पेंटिंग की सराहना की। जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने मिथिला हाट की स्थापना और इसके उद्देश्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह हाट लोक कला और संस्कृति के संरक्षण का प्रतीक बन गया है। इससे स्थानीय कलाकारों को रोजगार और पर्यटन को बढ़ावा मिला है।

इसके बाद आयोग की टीम पंचायत सरकार भवन अररिया संग्राम पहुंची। वहां ग्राम न्यायालय कार्यालय का निरीक्षण किया। पंचायत के जनप्रतिनिधियों के साथ संवाद कार्यक्रम हुआ। मुखिया ज्योति कुमारी ने बताया कि पंचायत सरकार की सभी योजनाओं से आच्छादित है और आदर्श पंचायत बनने की दिशा में आगे बढ़ रही है। पंचायत की परिसंपत्तियों में मिथिला हाट, पॉलिटेक्निक कॉलेज, ट्रॉमा सेंटर, रिवर फ्रंट, पंचायत सरकार भवन, अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई, जीविका भवन और आदर्श थाना संग्राम शामिल हैं। उप मुखिया गायत्री देवी, वार्ड सदस्य नासरीन खातून और मिथिलेश पासवान ने भी पंचायत के विकास कार्यों पर अपनी बात रखी।

आयोग के अध्यक्ष ने पंचायत सरकार भवन में पौधारोपण किया। इसके बाद मखाना प्रसंस्करण, मशरूम और मधुमक्खी पालन, मुख्यमंत्री हरित कृषि संयंत्र योजना, जल-जीवन-हरियाली, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, बाल विकास परियोजना और सामाजिक सुरक्षा से जुड़े स्टॉल का निरीक्षण किया।

मिथिला हाट विवाह भवन में जीविका दीदियों के साथ बैठक हुई। सविता दीदी ने शराबबंदी के सकारात्मक प्रभाव साझा किए। उन्होंने बताया कि उनके पति की शराब की लत छूट गई और अब वे आत्मनिर्भर हैं। उनका बेटा मेडिकल की पढ़ाई कर रहा है। विनीता दीदी ने कृषि बैंक, मंजू दीदी ने जीविका के वित्तीय लाभ और पूनम दीदी ने दीदी की रसोई योजना पर अपने अनुभव साझा किए। सरस्वती दीदी ने सतत जीविकोपार्जन योजना से आए बदलाव की जानकारी दी।

इस मौके पर वित्त विभाग के सचिव जय सिंह, दरभंगा प्रमंडल के आयुक्त मनीष कुमार, विशेष सचिव वित्त विभाग राहुल कुमार, पंचायती राज विभाग के निदेशक आनंद शर्मा, जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा, पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार, उप विकास आयुक्त दीपेश कुमार, अपर समाहर्ता नीरज कुमार और राजेश कुमार सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

Mani Brothers

Leave a Comment

Recent Posts

चोरी के दस कैमरा के साथ भगवानपुर हाट दो युवक को लकड़ी नवीगंज पुलिस ने किया गिरफ्तार

लकड़ी नवीगंज(सीवान)जिला के लकड़ी नवीगंज थाना पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए दो चोरों…

2 hours ago

महाराजगंज में नहीं पहुंचे तेजस्वी, लोग करते रहे इंतजार,वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से लोगों को किया संबोधित

सीवान:112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र के महाराजगंज के बोर्ड मिडिल स्कूल के खेल मैदान में  महागठबंधन समर्थित…

2 weeks ago

कुर्मी चेतना महारैली के सूत्रधार सतीश कुमार फिर मैदान में

बरबीघा से निर्दलीय उम्मीदवार बन राजनीतिक समीकरणों में हलचल बरबीघा(शेखपुरा)1990 के दशक में बिहार की…

2 weeks ago

महाराजगंज में राजद प्रत्याशी विशाल जायसवाल को मिल रहा हैं सभी वर्गों का समर्थन

सीवान:जिले के 112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र में राजद प्रत्याशी विशाल कुमार जायसवाल को सभी वर्गों…

2 weeks ago

नीतीश कुमार ने हर वर्ग, हर क्षेत्र और हर समाज के लिए बिना किसी भेदभाव के काम किया:मनीष वर्मा

मनीष वर्मा ने अपने संबोधन में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा विपक्ष में बैठे लोगों…

2 weeks ago

राजद प्रत्याशी विशाल कुमार जायसवाल ने महाराजगंज में जन संपर्क कर मांगा आशीर्वाद

महाराजगंज(सीवान)जनसंपर्क यात्रा के तहत शनिवार को महराजगंज प्रखंड के विभिन्न पंचायतों और गाँवों में जनता…

3 weeks ago