भगवानपुर हाट(सीवान)कहते है की बेटी के जन्म होने पर परिवार में मायूसी छा जाती है।लेकिन इसके विपरित एक पिता ने अपने बेटी के जन्म के बाद ननिहाल से नन्ही बेटी के घर पहुंचने पर उसके माता का स्वागत गाजे बाजे और फूल माला के साथ कर समाज में बदलाव का संदेश दिया।इस बदलाव के की शुरुआत प्रखंड क्षेत्र के पिपराहिया गांव के सनोज कुमार ने किया है।
सनोज कुमार की पत्नी प्रियंका कुमारी ने काशी बाजार छपरा में स्थित एक निजी क्लीनिक में 14 अप्रैल 23 को जन्म हुआ था।इसके बाद अपने ननिहाल रतनपुरा छपरा चली गई।जब नन्ही बेटी के साथ प्रियंका अपने ससुराल शुक्रवार को पहुंची तो बेटी के पिता सनोज कुमार,दादा अमरदेव पंडित सहित गांव के अन्य प्रगतिशील लोग गाजे बाजे के साथ स्वागत करते हुए घर में लाए।
इसके बाद बेटी के याद में वृक्षारोपण किया गया।पेशे से अभियंता सनोज कुमार ने बताया की समाज के लोगो को बेटियो के प्रति नजर बदलने की जरूरत है।क्योंकि बेटियां किसी से कम नहीं है।हमारा मानना है जब घर में लड़का होता है तो खुशियां मनाई जाती है तो लड़कियों के जन्म पर क्यों नहीं मनाई जाए।समाज में बेटियो के प्रति बदलाव के लिए अपनी बेटी से इसकी शुरुआत किया है।इस मौके पर काली चरण प्रजापति,मनोज पंडित,पिंटू पंडित,महाराज पंडित,विकास यादव, नित्या पांडेय,चितरंजन पांडेय सहित दर्जनों महिला उपस्थित थी।
सारण(बिहार) जिले के सहाजितपुर थाना क्षेत्र में एक युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी…
छपरा:मंडल कारा में निरुद्ध युवाओं को आत्मचिंतन, आत्मबल, नैतिक मूल्यों और सकारात्मक जीवन दृष्टि से…
एसएसपी पहुंच की घटना की जांच बिहार:सारण अज्ञात चोरों ने पुलिस प्रशासन को चुनौती देते…
छपरा:आज लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण के द्वारा शहर के…
एकमा(सारण)ऑस्ट्रेलिया के पररामट्टा शहर के पूर्व मेयर एवं वर्तमान काउंसलर (पार्षद) समीर पाण्डेय का एकमा…
छपरा(बिहार)पंजाब के फगवाड़ा में आयोजित (बालक एवं बालिका वर्ग) 29वीं जूनियर नेशनल सेपक टकरा चैंपियनशिप…
Leave a Comment