Categories: Home

जब रक्षक ही भक्षक बन जाए तो सुरक्षा कहाँ संभव है:कुलपति प्रो.फारुख अली

सारण(छपरा)जय प्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा की ओर से 11 बजे पूर्वाह्न में कुलपति प्रो फ़ारुक़ अली की अध्यक्षता में भारतरत्न लोकनायक जयप्रकाश नारायण की 118वीं जयंती सीनेट हॉल में आयोजित किया गया। सर्वप्रथम विश्वविद्यालय परिसर स्थित प्रशासनिक भवन के सम्मुख लोकनायक की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सादर नमन किया। सीनेट हॉल में कार्यक्रम की शुरुआत लोकनायक के तैलचित्र पर कुलपति सहित हॉल में उपस्थित सभी जन के द्वारा पुष्प अर्पित के साथ हुई।जय प्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा के कुलपति प्रो फ़ारुक़ अली ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण की की 118वीं जयंती समारोह में अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में कहा जब रक्षक ही भक्षक बन जाए तो सुरक्षा कहाँ संभव है।

जेपी के प्रतिमा पर माल्यार्पण करते कुलपति

कुलपति ने कहा कि हम जिस अपराध की शिकायत जिससे करने जाते हैं, वह खुद उसी में लिप्त है तो फिर निवारण कैसे होगा उदाहरण के रूप में हम 1961 में बने ‘दहेज निषेद कानून’ को देख सकते हैं। कुलपति अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए बताया कि जब विद्या मंदिर में भ्रष्टाचार प्रवेश कर जाए तब कोई भी सेवा सार्थक नहीं हो सकता क्योंकि सभी सेवक विद्या के मंदिर से ही निकलते हैं। आज लगभग हर शिक्षण-संस्थानों में भ्रष्टाचार प्रवेश कर चुका है और इसी के विरुद्ध लोकनायक ने बिगुल फूँका था। यह सुधार सामाजिक परिवर्तन के बिना सम्भव नहीं है। कुलपति ने लोकनायक से संबंधित संस्मरण को साझा करते हुए बताया कि 1977 में केंद्र की सरकार बदलने के बाद राजघाट, दिल्ली स्थित गाँधी की समाधि के समक्ष जब वे कुर्सी पर बैठे तो मैंने अपने कैमरे से तस्वीर खींचा और उनके साथ खिंचवाया भी।

कार्यक्रम की अगली कड़ी के रूप में जय प्रकाश महिला महाविद्यालय की छात्राओं (प्रिया रानी, पूर्णिमा आर्या, प्रियंका भारती, ज्योति कुमारी एवं लक्ष्मी) द्वारा बहुत सुंदर तरीके से मधुर ‘कुलगीत’ प्रस्तुत किया गया।कार्यक्रम के स्वागत संबोधन में कुलसचिव रिटायर्ड ग्रुप कैप्टन श्री कृष्ण ने कहा कि लोकनायक कभी भी किसी पद की लालसा मन में नहीं पाले। कबीरदास की पंक्ति ‘वृक्ष कबहुँ नहि फल भखै, नदी न संचै नीर। / परमारथ के कारने, साधुन धरा सरीर।’ को सार्थक करने उनका व्यक्तित्व रहा है। हम सभी को उनके बताए मार्गों का अनुसरण करते हुए आगे बढ़ना चाहिए। सभा में विषय-प्रवेशीय सम्बोधन में राजेंद्र महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो प्रमेन्द्र रंजन सिंह ने लोकनायक के पारिवारिक पृष्ठभूमि एवं जीवन-दर्शन पर क्रमिक प्रकाश डालते हुए बताया कि आज जो भी बिहार के प्रतिष्ठित व प्रभावशाली नेता हैं, वे सब जयप्रकाश के आंदोलन की उपज हैं। परिसंपदा पदाधिकारी प्रो रवीन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि जयप्रकाश जैसे लोग सदियों मेवएकाध पैदा होते हैं। हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने सम्पूर्ण क्रांति को देश के आजादी की दूसरी लड़ाई बताया। जय प्रकाश महिला महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो मधुप्रभा सिंह ने जयप्रकाश नारायण के नाम की सार्थकता पर प्रकाश डाला। पीआरओ प्रो हरीश चंद्र द्वारा संचालित कार्यक्रम में गंगा सिंह महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो इन्दु सिंह, डॉ आशा रानी, सहायक पीआरओ डॉ दिनेश पाल, आईटी इंचार्ज असि प्रो धनजंय कुमार आज़ाद, डॉ अनुपम कुमार सिंह, डॉ मंजुलता, सुनील कुमार, विवेक कुमार, धनंजय कुमार, प्रमोद कुमार आदि कार्यक्रम में उपस्थित रहे। तुलसीदास द्वारा रचित ‘पर उपदेश कुशल बहुतेरे/ जे आचरहिं ते नर न घनेरे।’ पंक्ति के उद्धरित करते हुए कुलसचिव ने धन्यवाद ज्ञापन किया। समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।

जेपीयू छपरा में वर्तमान परिप्रेक्ष्य मे साहित्य की प्रयोजनीयता”एक दिवसीय सेमिनार

सारण(छपरा)सोमवार को जय प्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के सिनेट हाल मे एक दिवसीय सेमिनार आयोजित किया जाऐगा ।विषय: “वर्तमान परिप्रेक्ष्य मे साहित्य की प्रयोजनीयता” जिसकी अध्यक्षता कुलपति -प्रो. फारुख अली जय प्रकाश विश्वविद्यालय।मुख्यवक्ता- प्रो. जंग बहादुर पाण्डेयपूर्व विभागाध्यक्ष हिंदीविभाग राँची विश्वविद्यालय राँची ।आयोजन अध्यक्ष- प्रो. अजय कुमार विभागाध्यक्ष हिन्दी विभाग
आयोजन सचिव-प्रो.सिद्धार्थ शंकर हिन्दी विभाग।इस अवसर पर विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर विभाग एवं सभी कालेज के हिंदी के सभी प्राध्यापको की उपस्थिति अनिवार्य है।

Mani Brothers

Leave a Comment

Recent Posts

दीपक प्रकाश की पत्नी भी बनना चाहती हैं मंत्री? साक्षी मिश्रा के बयान के बाद सियासी चर्चा तेज

पटना :राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) के अध्यक्ष और एनडीए सहयोगी उपेंद्र कुशवाहा के बेटे दीपक…

3 hours ago

जमुनी लाल महाविद्यालय में राष्ट्रीय अखंडता दिवस के रूप में मनाया गया पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी की जयंती

वैशाली:शहर हाजीपुर के जमुनी लाल महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना तत्वाधान में राष्ट्रीय अखंडता दिवस…

4 days ago

विपक्ष की भूमिका अब और अधिक महत्वपूर्ण, इसलिए एकजुटता और सशक्त नेतृत्व की आवश्यकता: सुधांशु रंजन पाण्डेय

छपरा:बिहार विधानसभा चुनाव के बाद राजद ने तेज़ी के साथ संगठनात्मक मजबूती की दिशा में…

4 days ago

इरफ़ान भईया क्लासेज का भव्य शुभारम्भ, क्षेत्र के बच्चों को मिलेगा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा

सीवान(बिहार) इरफ़ान भईया क्लासेज के नाम से नए संस्थान का ओपनिंग जिले के भलूई गफ्फार…

5 days ago

डिजिटल युग में तीव्र गति से सूचनाओं के प्रसार के बीच तथ्य की सटीकता बेहद जरूरी: धर्मेंद्र रस्तोगी

एकमा(सारण)पत्रकारिता की विश्वसनीयता को बरकरार रखने के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता है। क्योंकि डिजिटल…

7 days ago

राजेंद्र किशोरी बीएड कॉलेज के छात्रों का इंटर्नशिप की शुरुआत

भगवानपुर हाट(सीवान)राजेन्द्र किशोरी बीएड कॉलेज सुघरी के बीएड सत्र 2024–26 (द्वितीय वर्ष) के प्रशिक्षुओं के…

1 week ago