रांची(झारखंड)सोशल मीडिया, प्रिंट और टीवी चैनलों पर यह प्रचारित किया गया कि एक महिला ने पढ़ाई के दौरान एक अफसर की आर्थिक मदद की थी। दावा किया गया कि उसी महिला की मदद से वह डीएसपी बना। एक बड़े न्यूज़ चैनल ने हेडलाइन दी- “पत्नी ने ही तो डीएसपी बनाया”।अब अफसर ने खुद सामने आकर इन दावों को झूठा बताया है। कहा- महिला ने कई मुकदमों में बयान दिया कि वह मुझे दिल्ली से जानती है। यूपीएससी की तैयारी के दौरान लाखों रुपये की मदद की। फर्जी बिल भी दिखाए। अब उसी महिला ने चार पन्नों का लिखित बयान कोर्ट में दिया है।
कहा है कि वह मुझे 2016 से फेसबुक के जरिए जानती है। नवंबर 2016 में रांची में मुझसे मिली थी।अफसर ने कहा- मैंने हाल ही में कोर्ट से सारे दस्तावेज निकाले हैं। अब आप ही बताइए, वह मेरी पढ़ाई और यूपीएससी की तैयारी में कैसे मदद कर सकती है? मैं तो फरवरी 2016 में ही डीएसपी बन गया था। यूपीएससी एसी में मेरा चयन 2012-13 में ही हो गया था।उन्होंने कहा- मेरे साथ बड़ा झूठ और फ्रॉड किया गया है। महिला सोशल मीडिया पर लगातार मेरे और मेरे परिवार के खिलाफ जहर उगल रही है। अब वह जो करीब दो दर्जन मुकदमे कर चुकी हैं, उन पर जल्द वीडियो बनाऊंगा। कोर्ट की निष्क्रियता पर भी बात करूंगा। युवाओं को बताऊंगा कि फर्जी केस में फंसने पर कैसे खुद को बचाएं।अंत में उन्होंने कहा- सच को झूठ की बुनियाद पर कभी छुपाया नहीं जा सकता।
एसएसपी पहुंच की घटना की जांच बिहार:सारण अज्ञात चोरों ने पुलिस प्रशासन को चुनौती देते…
छपरा:आज लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण के द्वारा शहर के…
एकमा(सारण)ऑस्ट्रेलिया के पररामट्टा शहर के पूर्व मेयर एवं वर्तमान काउंसलर (पार्षद) समीर पाण्डेय का एकमा…
छपरा(बिहार)पंजाब के फगवाड़ा में आयोजित (बालक एवं बालिका वर्ग) 29वीं जूनियर नेशनल सेपक टकरा चैंपियनशिप…
छपरा(बिहार)जहां आज के दौर में अधिकांश छात्र- छात्राएं पढ़ाई को केवल पाठ्य पुस्तकों तक सीमित…
छपरा:बिहार के छपरा में भीषण ठंड और शीतलहर के कारण परिवार के सभी सदस्य एक…
Leave a Comment