वादा पूरा नहीं किया तो ले लूंगा सन्यास : पप्पू यादव
लकड़ी नवीगंज(सीवान)गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र के मदारपुर हाई स्कूल के किला मैदान में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि प्रदेश की बागडोर संभालने के 3 साल के अंदर बिहार को एशिया का नंबर वन प्रदेश बनाएंगे।उन्होंने ने गरीबी व भुखमरी उन्मूलन की दिशा में हर हाल में गरीबों के हित में कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे का वादा पूरा नहीं करने पर राजनीति से संन्यास की बात कही।
उन्होंने ने चुनावी सभा में उमरी भीड़ को देख गदगद जाप नेता ने कहा कि कोरोना व बाढ़ के समय में स्वयं तथा उनकी पूरी पार्टी लोगों की सेवा में लगी रही। गोरियाकोठी प्रत्याशी प्रेमचंद्र सिंह को बेहद वफादार बताते हुए जाप नेता ने कहा कि वे भविष्य में उनकी राजनीतिक उत्तराधिकारी बनेंगे। बरसों के लालू राबड़ी राज व 15 वर्षों के नीतीश कुमार सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि दोनों के कार्यकाल में लोगों को ठगने का काम किया गया है।स्वास्थ्य शिक्षा चिकित्सा सहित सभी क्षेत्रों में लोगों के साथ नाइंसाफी की गई है।
सत्ता में आने पर वह बेरोजगारों को छह माह ₹6000 प्रतिमाह भत्ता देंगे किसानों की फसल खेत से ही खरीद कराने की व्यवस्था सुनिश्चित कराएंगे तथा सभी को पेंशन योजना के तहत प्रतिमाह ₹3000 किया जाएगा वे समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलने का काम करेंगे।जाप नेता ने लोगों से पार्टी प्रत्याशी को भरपूर समर्थन दिए जाने की अपील की। जिसपर लोगों के आश्वस्त करने पर उन्होंने पार्टी के प्रत्याशी प्रेमचंद सिंह को विजय माला पहनाया। पार्टी प्रत्याशी प्रेमचंद सिंह ने कहा कि गोरियाकोठी की जनता ने उन्हें सेवा का मौका दिया तो वह गोरियाकोठी को सुबे का नंबर वन क्षेत्र बनाएंगे। प्रेमचंद सिंह ने लोगों से समर्थन दिए जाने की अपील की मौके पर त्रिलोकी सिंह, हैप्पी सिंह, राजू सिंह, चंदन सिंह,भिखारी सिंह, पुंडीर राय, अमावस राय, बादशाह सिंह, दीपक कुमार, शैलेश यादव, सहित सैकड़ों राजद व भाजपा समर्थकों ने जाप की सदस्यता ग्रहण किया। सभी लोगों को जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने माला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर जाप के प्रदेश सचिव अरविंद यादव, प्रदेश महासचिव फिरोज आलम, विकास सिंह जिला सचिव, संतोष यादव जिला अध्यक्ष विश्वनाथ यादव उर्फ ध्रुप यादव, रणजीत सिंह जाप नेता, संजीत सिंह, दिलीप राम, अरविंद यादव आदि ने भी सभा को संबोधित किया सभा की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष रमेश यादव व संचालन जाप के प्रदेश उपाध्यक्ष ओम प्रकाश गुप्ता ने किया।
पटना:अपना किसान पार्टी के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष जयलाल प्रसाद कुशवाहा ने मंगलवार को वैशाली…
समस्तीपुर:जिले में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनितिक पार्टियां अपने पक्ष में गोलबंद करने के…
भोजपुर(बिहार)जिले के संदेश विधानसभा के पियनिया में आयोजित एनडीए विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन में जनता दल…
छपरा:जिले की महिलाओं विशेष रूप से युवतियों को स्वास्थ्य, स्वच्छता, आत्मनिर्भरता और सामाजिक जागरूकता के…
छपरा:राज्य के युवाओं को खेलकूद की ओर आकर्षित करना, उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से…
बिहार :जमुई जिले के झाझा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को रात्रि में सूचना प्राप्त हुई…
Leave a Comment