Home

घर के साथ खेल मैदान में भी एक सामाजिक जंग लड़ रही हैं महिलाएं : श्रेयसी सिंह

एमसीयू की ऑनलाइन व्याख्यानमाला ‘स्त्री शक्ति संवाद’ में अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज सुश्री श्रेयसी सिंह ने व्यक्त किए अपने विचार, 25 जून को शाम 4:00 बजे प्रख्यात ब्लॉगर एवं सोशल मीडिया विशेषज्ञ सुश्री शैफाली वैद्य ‘सोशल मीडिया और नरेटिव’ विषय पर करेंगी संवाद

भोपाल(एमपी)माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित ऑनलाइन व्याख्यानमाला ‘स्त्री शक्ति संवाद’ में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज एवं कॉमनवेल्थ खेलों में गोल्ड मैडल विजेता सुश्री श्रेयसी सिंह ने कहा कि महिलायें घर के साथ खेलों के मैदान में भी एक सामाजिक और मानसिक जंग लड़ती हैं। आज बहुत अच्छा लगता हैं जब लड़कियां किसी खेल के बारे में पूछती हैं। क्योंकि हम बचपन से ही अपने बच्चों को जेंडर के आधार पर ढालने की कोशिश करते हैं। जब माता-पिता बच्चों को खिलौने दिलाने ले जाते हैं तो लड़के को क्रिकेट बैट-बॉल और लड़कियों को किचन सेट या बेबी डॉल इत्यादि दिलाते हैं। इसी तरह हम देखते हैं कि स्पोर्टस और मैन का सीधा रिश्ता जोड़ते हैं, मगर स्पोर्ट्स और वीमेन का रिश्ता कमज़ोर कड़ी है। इस मानसिकता को बदलने की आवश्यकता है। मीडिया इस काम को बहुत हद तक कर रहा है।

        सुश्री सिंह ने बताया कि वे पहली लड़की हैं, जिन्होंने 2007 में बिहार राज्य से शॉर्ट टर्म शूटिंग की राष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पर्धा में भागीदारी की। उसके वे एक साल बाद बिहार से सीनियर लेवल में सिलवर मैडल प्राप्त करने वाली पहली महिला बनी। उन्होंने मैक्सिको की एक घटना का भी उल्लेख करते हुए बताया कि उन्हें वहां कम गुणवत्ता वाले कारतूस से अभ्यास कराया गया, जबकि पुरुष खिलाडियों को उच्च गुणवत्ता के कारतूस आसानी से प्राप्त हो गए। उन्होंने 2014 की एक घटना का जिक्र करते हुए बताया कि कैसे मीडिया के कारण उन्हें उनका हक़ मिला। राष्ट्रमंडल खेलों में शूटिंग में सिल्वर मैडल प्राप्त कर वे भारत लौटीं। लेकिन बिहार सरकार ने किसी भी तरह से उनका स्वागत और सम्मान नहीं किया। दो-तीन दिन बाद जब मीडिया ने उनका इंटरव्यू लिया, तब मीडिया ने यह प्रश्न उठाया। तब जाकर लगभग तीन महीने बाद मुख्यमंत्री ने उनका सम्मान किया।

सुश्री सिंह ने कहा कि कई बार मीडिया एक तरफा और शोध रहित रिपोर्टिंग भी करता हैं। मीडिया को ऐसी रिपोर्टिंग से बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारे देश की महिलाएं बहुत ही प्रतिभाशाली हैं। हमारी महिलाएं शारीरिक और मानसिक मज़बूत हैं। हर हालात में लड़ना उन्हें आता है। उन्हें जरूरत सिर्फ एक मंच की है। उनके अंदर के कौशल को परखने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि खेल तो खेल है। आज जरूर यह कहा जाता है कि क्रिकेट को मीडिया बढ़ावा देता है। मीडिया तो वही दिखता है जो लोग चाहते हैं। मीडिया अपना काम बहुत ही बेहतर करता है। आम लोगों को ही सभी खेलों में रुचि लेनी चाहिए और अपने आस-पास अपने बच्चों के लिए अवसरों को उपलब्ध कराना चाहिये। हमें पहले अपनी मानसिकता बदलने की जरूरत है।

आज ‘सोशल मीडिया और नरेटिव’ विषय पर संवाद :

एमसीयू की ऑनलाइन व्याख्यानमाला ‘स्त्री शक्ति संवाद’ के समापन सत्र में 24 जून को शाम 4:00 बजे ‘सोशल मीडिया और नरेटिव’ विषय पर प्रख्यात ब्लॉगर एवं सोशल मीडिया विशेषज्ञ शैफाली वैद्य अपना व्याख्यान देंगी। उनका व्याख्यान विश्वविद्यालय के फेसबुक पेज पर शाम 4:00 बजे किया जाएगा।

Mani Brothers

Leave a Comment

Recent Posts

सहाजितपुर में एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या, पुलिस ने परिजन के बिना अनुमति का कराया पोस्टमार्टम

सारण(बिहार) जिले के सहाजितपुर थाना क्षेत्र में एक युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी…

1 week ago

युवा वर्ग हम साथ समय के चलकर स्वयं दिखाएंगे, हम संस्कृति के लिए विवेकानंद स्वयं बन जाएंगे: प्रज्ञा युवा प्रकोष्ठ सारण

छपरा:मंडल कारा में निरुद्ध युवाओं को आत्मचिंतन, आत्मबल, नैतिक मूल्यों और सकारात्मक जीवन दृष्टि से…

3 weeks ago

लियो क्लब छपरा सारण का म्यूजिकल इवेंट मधुर झंकार का हुआ आयोजन

छपरा:आज लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय युवा इकाई लियो क्लब छपरा सारण के द्वारा शहर के…

4 weeks ago

न्यू साउथ वेल्स के पूर्व मेयर व वर्तमान काउंसलर समीर पांडेय का भरहोपुर ननिहाल में पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत

एकमा(सारण)ऑस्ट्रेलिया के पररामट्टा शहर के पूर्व मेयर एवं वर्तमान काउंसलर (पार्षद) समीर पाण्डेय का एकमा…

4 weeks ago

पंजाब के फगवाड़ा में आयोजित जूनियर नेशनल सेपक टकरा चैंपियनशिप के छपरा की दो बेटियां हुई शामिल

छपरा(बिहार)पंजाब के फगवाड़ा में आयोजित (बालक एवं बालिका वर्ग) 29वीं जूनियर नेशनल सेपक टकरा चैंपियनशिप…

4 weeks ago