पटना। महिला हिंसा और जेंडर आधारित भेदभाव के प्रति महिलाओं को सशक्त और जागरूक करने के लिए बुधवार को दानापुर प्रखंड के माथियापुर से उसरी पंचायत भवन तक सहयोगी संस्था की निर्देशिका रजनी के नेतृत्व में वाक फाॅर वूमेन के तहत जागरुकता रैली निकाला गया। जागरुकता रैली में करीब तीन सौ से ज्यादा की संख्या में महिलाएं, किशोरियों,आशा कार्यकर्ता,आंगनबाड़ी सेविकाओं के साथ-साथ शिक्षिकाओं ने भी भाग लिया। इस दौरान प्रतिभागियों ने हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां जैसे महिला हिंसा कहीं नहीं, कभी नहीं, हिंसा मुझे मंजूर नहीं, मैं भी छू सकती हूं आकाश,मौके की ही मुझे तलाश और बंधन खोलो चुप्पी तोड़ो आदि नारे लगाए।
जागरुकता रैली के दौरान सहयोगी संस्था की निर्देशिका रजनी ने बताया कि महिला हिंसा और जेंडर आधारित भेदभाव को लेकर रैली के तहत महिलाओं को सशक्त और जागरूक किया जा रहा है। इसी अभियान के तहत बुधवार को वाक फॉर वूमेन कार्यक्रम के तहत महिलाओं ने जागरुकता रैली निकाला। उन्होंने बताया कि इस मुहिम के तहत दानापुर प्रखंड के दो पंचायतों में 16 दिवसीय जागरुकता रैली चलाया जा रहा है। इस दौरान कई प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि उक्त अभियान बीते 25 नवंबर से शुरू होकर आगामी दस दिसंबर तक चलेगा। जागरुकता कार्यक्रम का समापन मानव अधिकार दिवस के दिन किया जाएगा।
सहयोगी संस्था के निर्देशिका रजनी ने बताया कि जागरुकता मार्च के अलावे इन प्रतिभागियों को संस्था के तरफ से और भी विभिन्न प्रकार के गतिविधियों के द्वारा जागरूक और आत्म सुरक्षा के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके साथ-साथ मानव श्रृंखला,खेल प्रतियोगिता और फोरम थियेटर के जरिए महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देते हुए महिला हिंसा और लिंग आधारित भेदभाव जैसी बुनियादी चुनौतियों को खत्म करने पर बल दिया जा रहा है।
पटना:अपना किसान पार्टी के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष जयलाल प्रसाद कुशवाहा ने मंगलवार को वैशाली…
समस्तीपुर:जिले में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनितिक पार्टियां अपने पक्ष में गोलबंद करने के…
भोजपुर(बिहार)जिले के संदेश विधानसभा के पियनिया में आयोजित एनडीए विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन में जनता दल…
छपरा:जिले की महिलाओं विशेष रूप से युवतियों को स्वास्थ्य, स्वच्छता, आत्मनिर्भरता और सामाजिक जागरूकता के…
छपरा:राज्य के युवाओं को खेलकूद की ओर आकर्षित करना, उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से…
बिहार :जमुई जिले के झाझा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को रात्रि में सूचना प्राप्त हुई…
Leave a Comment