Home

विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर कार्यशाला का आयोजन

• घातक बीमारियों का जड़ है तम्बाकू सेवन
• पुरुषों के साथ महिलाओं में भी है तम्बाकू सेवन की आदत
• मजबूत इच्छाशक्ति व लोगों के सहयोग से छूट सकेगा तम्बाकू की लत
• तम्बाकू रोकने के लिए सरकार द्वारा निर्धारित किया गया है कानून

पूर्णियाँ(बिहार)विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर जिला सदर अस्पताल के डीआईओ कार्यालय में जागरूकता हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें सभी स्वास्थ्य अधिकारियों को तम्बाकू से होने वाले बीमारियों और उससे बचाव के उपाय की जानकारी दी गई. कार्यक्रम में सभी अधिकारियों को एक सप्ताह तक अपने क्षेत्र में तम्बाकू निषेध को लेकर जागरूकता फैलाने और लोगों को तम्बाकू की लत छोड़कर मुख्यधारा में शामिल होने को लेकर उत्साहित करने कहा गया. कार्यशाला में एसीएमओ डॉ. एस. के. वर्मा डीआईओ सुभाष चंद्र पासवान, एनसीडी पदाधिकारी भी. पी. अग्रवाल, डीएमओ आर. पी. मंडल, एपिडेमियोलॉजिस्ट नीरज कुमार निराला के साथ ही अन्य स्वास्थ्य अधिकारी उपस्थित रहे.

घातक बीमारियों की जड़ है तम्बाकू सेवन :

अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एस. के. वर्मा ने बताया तम्बाकू सेवन बहुत सी घातक बीमारियों का जड़ है. कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी भी तम्बाकू के सेवन से ही होती है . फेफड़ों की बीमारियां जैसे क्रोनिक ब्रोंकाइटिस व एम्फिसेमा होने की मुख्य वजह धूम्रपान ही है. क्रोनिक यानी लम्बे समय तक धूम्रपान करने से फेफड़े एवं सांस की नली के कैंसर होने की प्रभावना ज्यादा होती है. दुनियाँ में कैंसर से होने वाली मौतों में फेफड़े का कैंसर के मरीजों की संख्या ज्यादा है जिसकी मुख्य वजह अत्यधिक धूम्रपान का करना ही होता है. खैनी, पुड़िया, जर्दा, पिलापत्ति आदि के सेवन से मुंह का कैंसर(ओरल कैंसर) की संभावना बनी रहती है. इन सभी तरह की रोगों को पूरी तरह समाप्त करने के लिए धूम्रपान का खत्म होना ही सबसे जरूरी विकल्प है.

देख देख कर तम्बाकू सेवन की शुरुआत करते हैं लोग :


कार्यशाला में डीआईओ सुभाष चंद्र पासवान ने कहा कि तम्बाकू सेवन की शुरुआत लोग एक-दूसरे को देखकर ही करते हैं. बच्चों में भी इसकी शुरुआत ज्यादातर परिवार में अन्य लोगों को देख कर ही होती है. इसे खत्म करने के लिए लोगों को इसकी सही जानकारी का होना जरूरी है कि ऐसे पदार्थों के सेवन से उसका कितना बड़ा नुकसान हो सकता है. जिस दिन लोगों को इसकी जानकारी अच्छी तरह से हो जाएगी, वह तम्बाकू सेवन करना बंद कर देंगे.

महिलाओं में भी है तम्बाकू सेवन की लत :


एनसीडी अधिकारी डॉ. भी. पी. अग्रवाल ने बताया कि आज के समय में भी महिलाओं को तम्बाकू सेवन करते हुए पाया जाता है. इससे न सिर्फ उनको, बल्कि उसके परिवार और होने वाले बच्चे पर भी बुरा असर पड़ सकता है. बच्चे के ग्रोथ का रुक जाना, मानसिकता का शिकार होना जैसे अन्य विकार भी उन्हें हो सकते हैं. इससे बचने के लिए उन्हें तम्बाकू की लत को पूरी तरह खत्म करना ही कारगर उपाय होगा. इससे पूरे परिवार पर सकारात्मक असर पड़ेगा.

मजबूत इच्छाशक्ति से छूट सकता है लत :


कार्यशाला में मनोचिकित्सक डॉ. आर. के. भारती ने कहा कि तम्बाकू की लत बहुत खराब होती है. एक बार अगर कोई व्यक्ति इसका शिकार हो जाता है तो फिर इससे निकलना मुश्किल होता है. प्रतिदिन उन्हें इसकी पिछले अन्य दिनों से ज्यादा मात्रा की जरूरत लगने लगती है. इससे निकलने के लिए कोई चिकित्सकीय उपचार से ज्यादा मजबूत इच्छाशक्ति की जरूरत होती है. जब तक आदमी यह ठान न ले कि मुझे इससे निकलना ही है तब तक यह सम्भव नहीं है. चिकित्सकीय उपचार, मजबूत इच्छाशक्ति के साथ ही परिवार व आसपास के लोगों का सपोर्ट भी इसके लिए जरूरी है. तभी कोई व्यक्ति इससे बाहर निकल सकता है.

सरकार द्वारा तय किया गया है कानून :


एपिडेमियोलॉजिस्ट नीरज कुमार निराला ने बताया कि तम्बाकू सेवन को रोकने के लिए सरकार द्वारा कानून का भी निर्धारण किया गया है. इसके लिए तम्बाकू नियंत्रण अधिनियम कोटपा लागू किया गया है. कोटपा के तहत तम्बाकू के गलत इस्तेमाल से उसपर कानूनी कार्यवाही के साथ ही आर्थिक दंड का भी सरकार द्वारा निर्धारण किया गया है. इसके लिए धारा 4, 5, 6 तथा 7 लगाया गया है.

Mani Brothers

Leave a Comment

Recent Posts

हथियार के बल पर अपराधियों आभूषण की दुकान में 20 लाख की लूट की घटना को दिया अंजाम

दहशत फैलाने के लिए फायरिंग करते अपराधी हुए फरार आभूषण दुकान में लूट की घटना…

7 hours ago

नाबालिग के हत्या के जुर्म में एक झोलाछाप डॉक्टर को भेजा गया जेल

बसंतपुर(सीवान)जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में बीते 22 नवंबर को एक नाबालिग…

2 days ago

हिंदी भोजपुरी के मूर्धन्य साहित्यकार मनोज भावुक को भागवत विद्यापीठ में किया गया सम्मानित

सारण(छपरा)भगवत विद्यापीठ स्कूल में साहित्य सृजन में छात्रों की रुचि को कैसे विकसित किया जाए…

2 days ago

किसना ने छपरा में अपना एक्सक्लूसिव शोरूम लॉन्च किया

राज्य में 13वें एक्सक्लूसिव शोरूम की शुरुआत छपरा:किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी ने बिहार के…

5 days ago

गेहूं के बीज के लिए ई किसान भवन में उमड़ा किसानों का सैलाब,गेहूं के साथ मक्का का बीज लेना जरुरी

भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड परिसर में स्थित ई किसान भवन में गुरुवार को गेहूं बीज वितरण की…

5 days ago

महिला से 50 हजार छीन बदमाश फरार,पुलिस बंधन बैंक प्रबंधक से पूछताछ,सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाल

भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड मुख्यालय के भगवानपुर गांव में अवस्थित बंधन बैंक से रुपया निकासी कर अपने…

5 days ago