दरभंगा:जीविका के डीपीसीयू कार्यालय में दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना (DDU-GKY) के तहत एक दिवसीय कार्यशाला हुई। डीपीएम डॉ. ऋचा गार्गी की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यशाला में सभी विषयगत प्रबंधक, प्रखंडों के बीपीएम और जीविकोपार्जन विशेषज्ञ शामिल हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत डीपीएम डॉ. ऋचा गार्गी ने दीप प्रज्ज्वलित कर की। उन्होंने कहा कि कौशल विकास के जरिए रोजगार के अवसर बढ़ाए जा रहे हैं। जीविका इस दिशा में लगातार काम कर रही है। उन्होंने ग्रामीण युवाओं को हुनरमंद बनाकर रोजगार से जोड़ने की प्रतिबद्धता दोहराई।
रोजगार प्रबंधक राहुल कुमार बिलटू ने जीविका दरभंगा द्वारा रोजगार और प्रशिक्षण के क्षेत्र में किए गए कार्यों और उपलब्धियों को विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में युवाओं को अधिक अवसर देने की रणनीति बनाई जा रही है।
आरसेटी की प्रशिक्षिका नीतू कुमारी ने बताया कि जीविका के सहयोग से ग्रामीण महिलाओं को रोजगारपरक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए उन्हें बैंकों से ऋण भी उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे वे आत्मनिर्भर बन रही हैं।
जेआईटीएम स्किल्स प्रशिक्षण केंद्र के राज्य प्रबंधक वैभव दयाल ने कौशल विकास की महत्ता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि स्किल डेवलपमेंट सिर्फ एक प्रोजेक्ट नहीं, बल्कि देश और राज्य के आर्थिक व सामाजिक विकास का मजबूत आधार है। उन्होंने DDU-GKY प्रोजेक्ट की सफलता पर चर्चा करते हुए बताया कि इस योजना ने अब तक बेहतरीन परिणाम दिए हैं। इससे युवाओं के भविष्य को नई दिशा मिली है।
कार्यशाला में मौजूद सभी प्रतिभागियों ने जीविका के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम ग्रामीण युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए बेहद जरूरी हैं।
पटना:अपना किसान पार्टी के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष जयलाल प्रसाद कुशवाहा ने मंगलवार को वैशाली…
समस्तीपुर:जिले में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनितिक पार्टियां अपने पक्ष में गोलबंद करने के…
भोजपुर(बिहार)जिले के संदेश विधानसभा के पियनिया में आयोजित एनडीए विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन में जनता दल…
छपरा:जिले की महिलाओं विशेष रूप से युवतियों को स्वास्थ्य, स्वच्छता, आत्मनिर्भरता और सामाजिक जागरूकता के…
छपरा:राज्य के युवाओं को खेलकूद की ओर आकर्षित करना, उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से…
बिहार :जमुई जिले के झाझा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को रात्रि में सूचना प्राप्त हुई…
Leave a Comment