Home

विश्व फोटोग्राफी दिवस विशेष:फोटो पत्रकारिता जोखिम भरा कार्य

लेखक:डॉ. नंन्दकिशोर साह

फोटो पत्रकारिता सबसे अधिक जोखिम भरा काम है। इसके लिए अतिरिक्त शारीरिक एवं मानसिक कौशल की जरूर जरूरी होता है। एक संवाददाता तो अपनी पहचान छुपा सकता है और सुगमता पूर्वक अपने काम को अंजाम दे सकता है, लेकिन फोटो पत्रकार के लिए ऐसा संभव नहीं होता। उसके उपकरण स्वयं उसकी पहचान बता देते हैं। ऐसे में उसे सावधानी से अपना कार्य करना होता है, जिससे वह तथ्यों को सफलतापूर्वक अपने कमरे में कैद कर सके। उसे अपना काम संक्षिप्त समय के दायरे में करना होता है। समारोह की औपचारिकताओं को छोड़ दें, तो घटनाएं फोटो खिंचवाने का इंतजार नहीं करती हैं। फोटो पत्रकार की किस्मत से भी उन्हें कुछ दुर्लभ चित्र प्राप्त हो जाते हैं।

प्राकृतिक आपदाओं, युद्ध, हिंसक संघर्षों, दंगों, तनाव या जहां से लोग पलायन कर रहे हैं जैसे विषम परिस्थितियों में फोटो लेना अधिक जोखिम भरा काम होता है। फोटो पत्रकारिता में पूर्व आकलन तथा अभ्यास ऐसी जरूरी होता है, क्योंकि घटनास्थल पर ज्यादा देर रुकना खतरे से खाली नहीं होता। थोड़ी-सी चूक, ऐसी स्थिति में जानलेवा हो सकती है। प्रशासन, सुरक्षा तंत्र और उपद्रवी तत्व तीनों ही फोटोग्राफर के लिए बाधक होते हैं। उसे कोई सुरक्षा नहीं प्राप्त होती है तथा खुद चोट खाकर भी अपने भारी एवं महंगे उपकरणों की रक्षा करनी होती है। आपातकालीन परिस्थितियों में फोटो लेना पत्रकार के लिए बहुत कठिन हो जाता है। संवेदनशील परिस्थितियों में उसे संवाददाता की ही तरह जागरूक रहना होता है। ऐसे में नियम और कानून की तलवार उस पर भी लटकी रहती है।

एक अच्छा फोटो पत्रकार वह है, जो किसी विचार या धरना को चित्र के रूप में व्यक्त कर सके। यह महत्वपूर्ण घटनाओं और सामाजिक मुद्दों को दृश्य के रूप में प्रस्तुत करता है, जिससे लोग अपने आस-पास की दुनिया को देखते और समझते हैं। उसमें एक संवाददाता के रूप में कार्य करने की योग्यता भी मौजूद हो। फोटो पत्रकारिता का कार्य कलात्मक एवं तकनीकी कौशल का संगम है। संवेदनशील होना और विपरीत परिस्थितियों में कार्य करने में समर्थ होना फोटो पत्रकार के रूप में सफल होने के लिए सबसे जरूरी है।

फोटो पत्रकार को बीट रिपोर्टर से तालमेल बैठाना जरूरी होता है। तभी वह सही फोटोग्राफ का चयन कर पता है। उसका कार्यक्षेत्र कोई स्टूडियो नहीं होता है। इन्हें प्रकाश संयोजन और मौसमी कठिनाइयों से भी तालमेल बैठाना जरूरी होता है। फोटोग्राफी एक तकनीकी कार्य है, जिसके लिए व्यक्ति को कैमरा संचालन, प्रकाश संयोजन, दूरी का हिसाब, रंग संयोजन की अच्छी जानकारी जरूरी होती है। आज के संचार प्रौद्योगिकी के युग में इंटरनेट के माध्यम से चित्र प्रेषण एवं कंप्यूटर स्कैनिंग की बारीकियां से भी उसे परिचित होना चाहिए।

फोटो समाचार को विस्तार से पढ़ने की भूख भी पैदा करती है। इस तरह फोटो जहां अपने आप में एक समाचार है, वहीं दूसरी तरफ एक महत्वपूर्ण समाचार का पूरक और सहायक भी है। जिसकी वजह से फोटो को अखबार का एक अनिवार्य अंग माना गया है।

फोटो पत्रकारों को भारी सुरक्षा चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। वे भारी, अक्सर महंगे उपकरण ले जाते हैं, और कार्रवाई के करीब रहने की आवश्यकता होती है, जो उन्हें कमजोर बनाता है। फोटो पत्रकारों को खतरनाक या संवेदनशील क्षेत्रों में काम के लिए भेजे जाने से पहले उचित प्रशिक्षण देने की जरूरत है।

हाईटेक स्मार्टफोन से शानदार फोटोग्राफी करनी है तो स्मार्ट फीचर को समझना होगा। फोन में जरूरी फीचर्स की मदद से स्मार्ट फोटोग्राफी और आसान हो गई है। कैमरा या फोन में लगे कैमरे के लेंस से अगर फोटो बेहतर नहीं आ रही है

लेंस साफ करें – फोटो लेने से पहले आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आपका फोन का लेंस गंदा तो नहीं है। अगर गंदा है तो इस माइक्रो फाइबर कपड़े से धीरे-धीरे साफ करना होगा।

कैमरा सेटिंग को समझें – अपने एंड्राइड स्मार्ट फोन पर कैमरा ऐप खोलें और इसकी सेटिंग को समझें। फोन में पोर्ट्रेट, लैंडस्केप, नाइट मोड या प्रोमोड जैसे अलग-अलग सोर्टिंग मोड को चेक करें या देखें कि किस लेंस से कैसी फोटो आती है। अगर कोई सेटिंग एडजस्ट करनी हो तो वह भी करें।

लाइट चेक करें – जब भी फोटो लेना हो तो यह जरूरी है कि लाइट चेक करें। जहां आप फोटो ले रहे हैं, वहां की रोशनी समुचित हो। नेचुरल लाइट में ही फोटो खींचेंगे तो बेहतर रिजल्ट मिलेगा। सुबह और शाम का समय फोटो लेने के लिए बेहतर होता है।

डिजिटल जूम से बचे – लगभग हर फोन में डिजिटल जूम की सुविधा दी गई है। अगर आप फोटो खींचते समय उसे जूम करते हैं तो फोटो की क्वालिटी खराब हो जाती है। कई मोबाइल का जूम अच्छा होता है। अगर आपके पास ऐसा फोन है जिसका जूम अच्छा नहीं है तो उसमें फोटो खींचते समय जूम अवॉइड करें।

ट्राइपॉड का इस्तेमाल- फोटो खींचते समय हाथ को स्थिर रखना बेहद जरूरी है। अगर हाथ में थोड़ा भी हिलेगा तो फोटो खराब हो सकती है। ऐसे में हाथ को स्थिर रखने की कोशिश करें‌। अगर ऐसा नहीं हो पता है तो ट्राइपॉड का इस्तेमाल करें।

Mani Brothers

Leave a Comment

Recent Posts

अपना किसान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए राहुल राठौड़

पटना:अपना किसान पार्टी के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष जयलाल प्रसाद कुशवाहा ने मंगलवार को वैशाली…

5 days ago

सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र में अपना किसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जन संपर्क कर समर्थन मांगा

समस्तीपुर:जिले में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनितिक पार्टियां अपने पक्ष में गोलबंद करने के…

1 week ago

जनता को तय करना हैं की नौवी पास चाहिए की इंजिनियर:मनीष वर्मा

भोजपुर(बिहार)जिले के संदेश विधानसभा के पियनिया में आयोजित एनडीए विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन में जनता दल…

1 week ago

स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत महिलाओं को किया गया जागरूक: अंशु सिंह

छपरा:जिले की महिलाओं विशेष रूप से युवतियों को स्वास्थ्य, स्वच्छता, आत्मनिर्भरता और सामाजिक जागरूकता के…

1 week ago

बिहार के छपरा में स्टेट चैंपियनशिप सेपक टकरा- 2025 का होगा आयोजन, युवाओं को खेल के प्रति प्रेरित करने का प्रयास: विजय शर्मा

छपरा:राज्य के युवाओं को खेलकूद की ओर आकर्षित करना, उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से…

1 week ago

लूट कांड का पर्दाफाश, 06 अपराधी अवैध आग्नेयास्त्र एवं लूट की राशि के साथ गिरफ्तार

बिहार :जमुई जिले के झाझा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को रात्रि में सूचना प्राप्त हुई…

1 week ago