Homeक्राईमदेशबिहार

छोटे भाई की चाकू मारकर हत्या, बड़ा भाई सन्नी गिरफ्तार

सारण:परसा थाना क्षेत्र के माड़र गांव में घरेलू विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई की चाकू मारकर हत्या कर दी। घटना 15 जून 2025 को हुई। पुलिस को सूचना मिली कि दो सगे भाइयों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। इसी दौरान बड़े भाई सन्नी कुमार ने छोटे भाई सोनू कुमार पर चाकू से हमला कर दिया। सोनू की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक के परिजनों के बयान पर परसा थाना में कांड संख्या 188/25, दिनांक 15.06.25 को भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 (1) के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नामजद आरोपी सन्नी कुमार, पिता दिनेश साह, निवासी माड़र को गिरफ्तार कर लिया। उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

गिरफ्तारी की कार्रवाई में परसा थाना के थानाध्यक्ष और अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।