गोपालगंज:लोकतंत्र को मजबूत करने और युवाओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए मंगलवार को समाहरणालय परिसर से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में जिले के कई स्कूल, कॉलेज, सामाजिक संगठन और प्रशासनिक अधिकारी शामिल हुए। सभी ने उत्साह के साथ भाग लिया।
रैली का मकसद 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र के सभी योग्य नागरिकों को मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए प्रेरित करना था। साथ ही लोगों से अपील की गई कि वे आगामी चुनाव में मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत करें।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी प्रशांत कुमार सी एच के निर्देश पर रैली का आयोजन हुआ। स्वीप नोडल राकेश कुमार चौबे और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान युवाओं ने हाथों में तख्तियां लेकर नारे लगाए। “पहले मतदान, फिर जलपान”, “युवा जागो, वोट करो” और “हर वोट की है कीमत” जैसे नारों से माहौल गूंज उठा।
जिला निर्वाचन कार्यालय ने इस मौके पर हेल्पलाइन नंबर 1950 और ऑनलाइन पोर्टल की जानकारी भी दी। इसके जरिए नागरिक मतदाता सूची में नाम जोड़ने, संशोधन कराने या जानकारी लेने के लिए संपर्क कर सकते हैं। अधिकारी ने कहा, “लोकतंत्र तभी मजबूत होता है जब नागरिक जागरूक होकर अपने अधिकारों का प्रयोग करें। कोई भी योग्य मतदाता नामांकन से वंचित न रहे।”
सीवान:112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र के महाराजगंज के बोर्ड मिडिल स्कूल के खेल मैदान में महागठबंधन समर्थित…
बरबीघा से निर्दलीय उम्मीदवार बन राजनीतिक समीकरणों में हलचल बरबीघा(शेखपुरा)1990 के दशक में बिहार की…
सीवान:जिले के 112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र में राजद प्रत्याशी विशाल कुमार जायसवाल को सभी वर्गों…
मनीष वर्मा ने अपने संबोधन में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा विपक्ष में बैठे लोगों…
महाराजगंज(सीवान)जनसंपर्क यात्रा के तहत शनिवार को महराजगंज प्रखंड के विभिन्न पंचायतों और गाँवों में जनता…
पटना:बिहार में महापर्व छठ की धूम है, जो सूर्य देव और छठी मैया की उपासना…
Leave a Comment