Home

पूर्णिया पहुंची 57 हजार 400 डोज कोरोना वैक्सीन

  • 14 जनवरी को आरभीएस पूर्णिया से भेजा जाएगा प्रमंडल के अन्य जिलों में
  • 16 जनवरी से शुरू होगा टीकाकरण का प्रथम चरण, सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों को मिलेगा टीका
  • क्षेत्रीय औषधीय भंडार का पूर्णिया एडीएम ने किया निरक्षण

पूर्णिया(बिहार)कोरोना संक्रमण से उबरने के लिए कोरोना वैक्सीन का वितरण पूरे राज्य में शुरू हो चुका है।राज्य स्वास्थ्य विभाग से वैक्सीन सभी क्षेत्रीय औषधीय भंडार (आरभीएस) में उपलब्ध कराई गई है। जहां से वैक्सीन प्रमंडल के अन्य जिलों में 14 जनवरी को भेज दी जाएगी ।16 जनवरी से सभी जिलों में कोरोना टीकाकरण का प्रथम चरण शुरू किया जाएगा। जिसके प्रथम चरण में सभी पंजीकृत स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जाएगा।उसके बाद अगले चरण में अन्य लोगों के लिए भी कोरोना का टीका उपलब्ध कराया जाएगा।

पूर्णिया पहुंची कुल 57 हजार 400 वैक्सीन :
पूर्णिया सिविल सर्जन डॉ. उमेश शर्मा ने बताया कि राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना वैक्सीन राज्य के सभी क्षेत्रीय औषधीय भंडार (आरभीएस) में भेजी गयी है।आरभीएस से 14 जनवरी को वैक्सीन सभी सम्बंधित जिलों में भेज दी जाएगी।पूर्णिया आरभीएस में कुल 5 हजार 740 वाईल्स उपलब्ध कराई गई है, जिसमें कुल 57 हजार 400 डोज वैक्सीन उपलब्ध हैं। इसमें पूर्णिया के लिए 16 हजार 920, अररिया के लिए 11 हजार 570, कटिहार के लिए 18 हजार 160 और किशनगंज के लिए 10 हजार 570 डोज वैक्सीन है।वैक्सीन को सुरक्षित रखने के लिए सभी जगह आईएलआर व डीप फ्रीजर उपलब्ध करा दिया गया है जिसमें वैक्सीन को 2° से 8° तापमान के बीच रखा जाना है।

16 जनवरी से शुरू होगा टीकाकरण :
कोरोना से बचाव के लिए सभी जिलों के टीकाकरण स्थल में वैक्सीन 15 जनवरी तक उपलब्ध करा दी जाएगी।कोविड-19 टीकाकरण अभियान की शुरुआत 16 जनवरी को की जाएगी।इसके लिए टीकाकरण स्थल का निर्धारण हो चुका है।जिले में कुल 9 टीकाकरण स्थल बनाए गए हैं।जिसमें सदर अस्पताल, अनुमंडलीय अस्पताल बनबनखी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कसबा, भवानीपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जलालगढ़, डगरुआ और रेफरल अस्पताल धमदाहा एवं रुपौली शामिल हैं। प्राइवेट अस्पताल में मैक्स-7 को भी टीकाकरण स्थल बनाया गया है।यहां 16 जनवरी को टीकाकरण की शुरुआत की जाएगी। इसके अलावा सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी टीका लगाया जाना है।

प्रथम चरण केवल स्वास्थ्य कर्मियों के लिए :

टीकाकरण के प्रारंभिक चरण में सीमित वैक्सीन की आपूर्ति के कारण इसे पहले प्राथमिकता वाले समूह के लोगों को प्रदान किया जाएगा।इसमें सभी डॉक्टर, नर्स, एएनएम, आंगनवाड़ी सेविका, प्राइवेट अस्पतालों के डॉक्टर एवं स्टाफ आदि शामिल हैं। दूसरे चरण में 50 वर्ष से ऊपर के बुजुर्ग व्यक्तियों एवं बीमारी ग्रसित लोगों को उसके बाद आम लोगों के लिए टीका उपलब्ध कराया जाएगा।

क्षेत्रीय औषधीय भंडार का पूर्णिया एडीएम ने किया निरक्षण :

जिला सदर अस्पताल स्थित क्षेत्रीय औषधीय भंडार स्थल पर वैक्सीन रखने की तैयारियों का पूर्णिया एडीएम तारिक इकबाल द्वारा निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने वैक्सीन रखने के लिए उपलब्ध डीप फ्रीजर एवं आईएलआर में वैक्सीन को सुरक्षित रखने की जानकारी ली।इस दौरान उन्होंने वैक्सीन लगाने के लिए उपलब्ध सिरिंजों को भी सुरक्षित रखने का निर्देश दिया।निरीक्षण में उनके साथ सिविल सर्जन डॉ. उमेश शर्मा, डीआईओ डॉ. सुभाष चन्द्र पासवान, डीपीएम (स्वास्थ्य) ब्रजेश कुमार सिंह, यूनीसेफ एसएमसी मुकेश गुप्ता, यूएनडीपी से सोमेश सिंह, कोल्ड चेन हैंडलर अजय कुमार आदि मौजूद रहे।