लगातार तीस घण्टों से बिजली नहीं रहने से आम जनजीवन प्रभावित
भगवानपुर हाट(सिवान)प्रखंड क्षेत्र में लगातार तीस घंटों से बिजली की सप्लाई नहीं होने से आम जनजीवन प्रभावित हो चुका है। बता दे कि बीते बुधवार को रात्रि के नव बजे से ही बिजली गायब होने से गांव के घरों में पीने के लिए पानी की किल्लत उत्पन्न हो गया है।जबकि गांव के लोग लालटेन युग में लौटने पर मजबूर हो चुके है। जबकि बिजली की आपूर्ति नहीं होने से प्रखंड क्षेत्र में एयरटेल मोबाइल की सेवा पूर्णरूप से बंद हो चुकी है। तो दूसरी तरफ जीवन की लाइफलाइन बन चुकी मोबाइल के बैट्री को चार्ज कराने के लिए लोग इधर उधर भटकने पर मजबूर हो गए है। वही बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा विद्युत की सप्लाई को चालू करने के लिए लगातर क्षेत्र में बिजली के टूटे व झुके खम्भे को ठीक किया जा रहा है। बिजली विभाग का मानना है कि जब तक क्षेत्र में टूटे हुए खम्भे को ठीक नहीं किया जा रहा है तब तक क्षेत्र में बिजली की सप्लाई नहीं जा सकती है। वही भगवानपुर मार्केट के आस-पास में बिजली आ गई है