Home

शौचालय के लंबित भुगतान के लिए शिविर का आयोजन


भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड मुख्यालय में स्थित मनरेगा भवन में बुधवार को लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान बने शौचालय के लंबित भुगतान के लिए शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे पूर्व के शौचालय संबंधित भुगतान में हुई त्रुटि को सुधार कर संबंधित व्यक्ति के खाते में राशि का भुगतान किया गया जा रहा है।इसकी जानकारी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी बसंत कुमार ने देते हुए बताया कि 22 शौचालय का फ्रेस राशि का भुगतान किया गया। जबकि 134 शौचालय के निर्माण का राशि दोबार भेजा गया क्योंकि इन लाभुकों के खाते में पूर्व में भेजे गए राशि का भुगतान किसी तकनीकी खराबी के कारण नहीं हुआ था। जिसको दूर कर दुबारा राशि का भुगतान किया गया।जिला पदाधिकारी के निर्देश पर सभी शौचालय के निर्माण कराने वाले लाभुकों भुगतान से संबंधित परेशानी को दूर कर राशि का भुगतान किया जा रहा है। इस मौके पर प्रखंड समन्वयक खुर्शीद आलम,प्रखंड के सहायक अरविंद सिंह सहित सभी विकास मित्र व स्वच्छता ग्रही में नंदन श्रीवास्तव, विजय चौरसिया, संजय राम ,कृष्णा कुमार ,रोहित कुमार चौधरी ,सत्यम राज, आशुतोष कुमार ,सोनी कुमारी, बिंदु देवी ,टिंकी कुमारी, मोहन राम आदि शामिल थे।