10 विश्वविद्यालयों की टीमों ने 17 प्रतियोगिताओं में दिखाया अपना हुनर, करीब 400 प्रतिभागी हुए शामिल
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेंवि), महेंद्रगढ़ के ग्यारहवें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित दो दिवसीय वार्षिकोत्सव ‘स्पंदन-2020‘ का बुधवार को रंगारंग समापन हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर गुरूग्राम विश्वविद्यालय, गुरूग्राम के कुलपति प्रो. मारकण्डेय अहुजा ने शिरकत की तथा हरियाणा कला परिषद के अध्यक्ष अनिल कौशिक, जनार्दन राय, गायक कर्ण सैनी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आर.सी. कुहाड़ ने की। इस अवसर पर देश-विदेश में अपनी प्रतिभा को लोहा मनवा चुके कला जगत के जानमाने कलाकार डॉ. जगबीर राठी ने अपनी प्रस्तुतियों से ऐसा समां बांधा कि हर आम और खास झूमता नजर आया। स्पंदन 2020 के इस दो दिवसीय आयोजन में आयोजित विभिन्न 17 प्रतियोगिताओं मेें बेहतरीन प्रदर्शन के चलते हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय को ओवर ऑल ट्रॉफी से नवाजा गया किन्तु विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आर.सी. कुहाड़ ने उदार हृदय का परिचय देते हुए विश्वविद्यालय को मिली यह ट्रॉफी दूसरे स्थाना पर रहे महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय, रोहतक को प्रदान करने की घोषण की।
उन्होंने कहा कि हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय देने में विश्वास रखता है और मेजबान होने के नाते मेहमानों की हौसला अफजाई हमारा फर्ज है। विश्वविद्यालय के कुलपति के इस सम्मान को महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय, रोहतक ने सहर्ष स्वीकार किया।
स्पंदन 2020 के इस दो दिवसीय आयोजन में आयोजित विभिन्न 17 प्रतियोगिताओं मेें बेहतरीन प्रदर्शन के चलते हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय को ओवर ऑल ट्रॉफी से नवाजा गया जबकि महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय, रोहतक दूसरे स्थान पर तथा चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय, जींद तीसरे स्थान पर रहा।
इस मौके पर अपने संबोधन में प्रो. आर.सी. कुहाड़ ने कहा स्पंदन-2020 के दो दिवसीय सांस्कृतिक आयोजन में 10 विभिन्न विश्वविद्यालयों कीे टीमों ने 17 प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया और करीब 400 प्रतिभागी इस आयोजन का हिस्सा बने। विश्वविद्यालय की टीम को मिली सफलता के लिए कुलपति ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी। साथ ही इस आयोजन को सफल बनाने में सहयोग करने वाले विभिन्न विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों व उनके प्रबंधन का आभार व्यक्त किया। कुलपति ने कहा कि हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के विद्यार्थी पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों जैसे खेलकूद, सांस्कृतिक गतिविधियों में भी विश्वविद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. मारकण्डेय आहूजा ने कहा कि हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय की प्रगति देखकर वे बेहद खुश हैं और इस कार्य के लिए प्रो. कुहाड़ की जितनी भी सराहना की जाए वह कम है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में यह सांस्कृतिक कार्यक्रम देखकर बेहद हर्ष हुआ और ऐसा लग रहा है मानो हम एक मंच के नीचे ही हरियाणा व देश की विभिन्न संस्कृति व कलाओं का संगम देख रहे हैं। विश्वविद्यालय में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रश्ंासा करते हुए उन्होंने कहा कि एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देखकर उनका मन बेहद भाव-विभोर है और वे भविष्य में भी विश्वविद्यालय के ऐसे आयोजन को हिस्सा बनने के लिए प्रयास करेंगे।
दो दिवसीस सांस्कृतिक आयोजन के संबंध में विश्वविद्यालय के उप छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ. आनन्द शर्मा व कला, संस्कृति एवं विरासत संवर्द्धन ग्रुप की संयोजक डॉ. आरती यादव ने इस आयोजन में सहयोग के लिए सभी विश्वविद्यालय के प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। साथ ही साथ उन्होंने बताया कि 17 विभिन्न प्रतियोगिताओं में से पाँच प्रतियोगिताओं में हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय को प्रथम तथा चार में महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय ने तथा शेष प्रतियोगिताओं में चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय, गुरूग्राम विश्वविद्यालय, चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय, गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय व चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय को प्रथम स्थान प्राप्त किए।
इस तरह ओवर ऑल स्पंदन 2020 की ट्राफी हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के नाम रही। इस अवसर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में लाइट वोकल वेस्टर्न प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार पुरस्कार हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय; द्वितीय पुरस्कार गुरूग्राम विश्वविद्यालय गुरूग्राम की टीम ने जीता। ग्रुप सोंग वेस्टर्न में चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय, जींद प्रथम; गुरूग्राम विश्वविद्यालय, गुरूग्राम द्वितीय तथा हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय तृतीय स्थान पर रहा। लोक ट्राइबल ग्रुप डांस में महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय, रोहतक, प्रथम; चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय, जींद द्वितीय तथा गुरूग्राम विश्वविद्यालय, गुरूग्राम की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में शास्त्रीय नृत्य में हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रथम; चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय, जींद द्वितीय व चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय, गुरूग्राम की टीमें तृतीय स्थान पर रहीं। इंडियन ग्रुप सोंग में महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय, रोहतक प्रथम, चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जींद द्वितीय तथा गुरूग्राम विश्वविद्यालय गुरूग्राम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
लाइट वोकल (इंडियन) प्रतियोगिता में महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय ने प्रथम तथा गुरू जम्भेश्वर विश्वविद्यालय ने द्वितीय तथा हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय ने तृतीय पुरस्कार अपने नाम किया। लोक ऑर्केस्ट्रा प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय ने, द्वितीय पुरस्कार श्री विश्वकर्मा स्किल यूनिवर्सिटी ने तथा तृतीय पुरस्कार चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जींद के विद्यार्थियों ने जीता। हिन्दी कविता पाठ प्रतियोगिता में हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय ने प्रथम, चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय ने द्वितीय व चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंग्रेजी कविता पाठ में हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय ने प्रथम, चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय ने द्वितीय व महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्किट में प्रथम पुरस्कार चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय ने, द्वितीय पुरस्कार हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय ने तथा तृतीय पुरस्कार गुरूग्राम विश्वविद्यालय ने प्राप्त किया। माइम में हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय ने प्रथम, चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय ने द्वितीय और श्री विश्वकर्मा स्किल यूनिवर्सिटी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मिमिक्री में गुरूग्राम विश्वविद्यालय की टीम प्रथम, श्री विश्वकर्मा स्किल यूनिवर्सिटी की टीम द्वितीय तथा चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय की टीम तृतीय स्थान पर रही।
फाइन आर्ट प्रतियोगिताओं में ऑन द स्पॉट पेंटिंग प्रतियोगिता में गुरू जम्भेश्वर विश्वविद्यालय ने प्रथम, चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय, भिवानी ने द्वितीय तथा गुरूग्राम विश्वविद्यालय ने तृतीय पुरस्कार हासिल किया। रंगोली में चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय की टीम प्रथम, हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय की टीम द्वितीय तथा गुरू जम्भेश्वर विश्वविद्यालय की टीम तृतीय स्थान पर रही। स्पॉट फोटोग्राफी में चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय ने बाजी मारी जबकि द्वितीय व तृतीय स्थान क्रमशः चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय जींद व हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय की टीमों ने हासिल किया।
मेहंदी प्रतियोगिता में चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय प्रथम, चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय द्वितीय एवं हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय तृतीय स्थान प्राप्त करने में कामयाब रहे। कोलॉज मेकिंग में गुरू जम्भेश्वर विश्वविद्यालय ने प्रथम, हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय ने द्वितीय तथा चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। समापन कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन कुलानुशासक प्रो. राजेश कुमार मलिक दिया। उन्होंने प्रतिभागियों का धन्यवाद किया तथा कुलपति महोदय के मार्गदर्शन के लिए भी उनका आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के अधिष्ठाता, विभागाध्यक्ष, अधिकारीगण, शिक्षकगण, शिक्षणेत्तर कर्मचारी व विद्यार्थी तथा शोधार्थी मौजूद रहे।
उल्लेखनीय योगदान के लिए शिक्षक व कर्मचारी सम्मानित
हकेंवि में कर्मचारियों व शिक्षकों को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित करने की परम्परा को लगातार जारी रखते हुए इस वर्ष सह-आचार्य डॉ. राजेश कुमार गुप्ता को अनुसन्धान में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए एनुअल बेस्ट रिसर्चर अवार्ड से सम्मानित किया गया। इसी तरह शिक्षणेतर कर्मचारियों में स्थापना व भर्ती शाखा के सहायक दिनेश कुमार व एलडीसी आशीष साहू, कुलसचिव कार्यालय के पवन कुमार, कुलपति सचिवालय के ऋषिपाल, वित्त अनुभाग के सहायक संजय कुमार, सामान्य प्रशासन अनुभाग के यूडीसी बलबीर सिंह तथा परीक्षा शाखा के एलडीसी संदीप कुमार उनके कार्य में उल्लेखनीय योगदान के लिए एनुअल नॉन-टीचिंग ऑफिसियल अवार्ड से सम्मानित किया गया।