Homeक्राईमदेशबिहार

लखीसराय में समरजीत हत्याकांड का मुख्य अभ्युक्त गिरफ्तार

ज्वेलरी के दुकान में चोरी करते तीन अंतरराज्यीय चोरो को भी किया गया गिरफ्तार

लखीसराय(बिहार)जिले में बीते वर्ष 15 दिसंबर को लाल दियारा में अपराधियों ने दो लोगों को गोली मारी गई थी।जिसमे एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसमें पुलिस ने हत्याकांड मामले को पड़ताल के लिए एसआईटी की टीम गठित की गई थी। जिसमें लखीसराय पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए समरजीत हत्याकांड का मुख्य अभ्युक्त पंकज सिंह को पटना जिले के हाथीदह से गिरफ्तार कर लिया है। हत्याकांड के संबंध में आपसी विवाद बताया जा रहा है।जबकि गिरफ्तार किए गए आरोपी पंकज सिंह का अपराधिक इतिहास रहा है।पंकज के ऊपर कई मामले दर्ज है।

ज्वेलरी के दुकान में चोरी करते तीन अंतरराज्यीय चोरो को भी किया गया गिरफ्तार

लखीसराय(बिहार)जिले के बड़हिया थाना क्षेत्र अंतर्गत श्री राम मार्केट के समीप एक ज्वेलरी की दुकान में चोरी के प्रयास के दौरान पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है।

ज्वेलरी की दुकान में चोरी के प्रयास करते तीन अंतरराज्यीय चोरो को किया गया गिरफ्तार

हालाकी चोरों ने फायरिंग कर घटना को अंजाम दे रहे थे।तभी पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार तीनों आरोपी उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के रहने वाले हैं।तीनों चोरी गिरोह के सदस्य है जिनका मुख्य काम रेकी कर चोरी करना था तथा सभी लोग लखीसराय शहर के पचना रोड में किराए के मकान में रहते थे।दिन में कुर्सी बेचने का काम कर करते थे। तथा रात में चोरी की घटना को अंजाम देते थे।पुलिस अन्य लोगों की गिरफ्तारी हेतु कोशिश की जा रही है