Homeबिहारराजनीति

बिहार में कुशासन की सरकार चल रही है : पासवान

महुआ अनुमंडल पत्रकार क्लब के संरक्षक गुरू दयाल शास्त्री के निधन के बाद उनके परिजन से मिल सांसद चिराग ने दी सांत्वना

हाजीपुर(वैशाली) जिले के महुआ अनुमंडल पत्रकार क्लब के संरक्षक दिवंगत पत्रकार गुर दयाल शास्त्री के निधन के बाद लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई के सांसद चिराग पासवान उनके कुशहर खास स्थित पैतृक आवास पर पहुंचे और उनके परिजनों से मुलाकात करते हुए उन्हें सांत्वना दी। इस मौके पर सांसद चिराग पासवान ने उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित की।

इस मौके पर उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश सिर्फ और सिर्फ शराबबंदी में लगे हुए हैं। जबकि उन्ही के कुछ विधायक और घटक दल के लोग शराब बंदी को लेकर उनके खिलाफ बयान दे चुके हैं। पुरे बिहार में दिनदहाड़े लूट और हत्या हो रही है। बिहार में शासन नाम की कोई चीज नहीं है।

इस मौके पर पूर्व जिला पार्षद सुरेंद्र पासवान शास्त्री,पूर्व मुखिया राम नरेश साह, मोती लाल पासवान, संजीत कुमार चौधरी, गीता कुशवाहा, संजय सिंह, अमोद पासवान समेत अनेकों लोग उपस्थित थे। वहीं पटना से समस्तीपुर जाने के क्रम में लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान का उनके कार्यकर्ताओं ने मंगरू चौक पर भव्य स्वागत किया।इस दौरान चिराग पासवान ने महुआ के मंगरू चौक स्थित स्वर्गीय श्रवण राय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

छात्र लोजपा रामविलास वैशाली के जिलाध्यक्ष श्रीकांत पासवान एव अनुसूचित जाति एव अनुसूचित जन जाति लोजपा रामविलास के जिलाध्यक्ष समोद पासवान के नेतृत्व में लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद चिराग पासवान का शानदार स्वागत किया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से श्रीकान्त पासवान, जिला अध्यक्ष छात्र लोजपा रामविलास वैशाली, समोद पासवान जिला अध्यक्ष एससी एसटी,राजकुमार पासवान प्रदेश महासचिव,श्रीचरण पासवान,बिरेन्द्र पासवान,नंदलाल पासवान दीपक पासवान,राहुल कुमार,अभिषेक कुमार,संगम कुमार,प्रभात कुमार,जितेंद्र कुमार,सतीश कुमार,अभ्धेश कुमार राकेश कुमार,इन्देश कुमार,खाजू विवेक कुमार ,सुनील पासवान,राजदेव पासवान राजकुमार रंजन,रोशन शंकर,कमल पासवान सहित सैकड़ो लोजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।