Homeदेशबिहार

अनाथ बच्चे को डीपीएस के निदेशक डॉक्टर राजू खान ने लिया गोद

हाजीपुर(वैशाली)जिले के मशहूर दिल्ली पब्लिक स्कूल सराय के निदेशक डॉक्टर राजू खान ने हर साल की तरह इस साल भी अनाथ बच्चे को गोद लेने का सिलसिला जारी रखा। आज नरेंद्र प्रबोधि के रहने वाले चार साल के सुधांशु कुमार जिनके पिता का देहांत हो चुका है उनकी पढ़ाई लिखाई की जिम्मेदारी निदेशक ने अपने कंधों पर उठाई।

शिक्षाविद राजू खान हर साल तीन अनाथ बच्चों को गोद लेते हैं और उनके शिक्षण की सारी ज़िम्मेदारी लेते हैं।राजू खान ने बताया के समाज के तमाम बुद्धिजीवी लोगों को इस तरह का काम करना चाहिए और ऐसे अनाथ बच्चों को अपने बच्चों की तरह समझकर उनके लिए दिल बड़ा करना चाहिए।राजू खान ने बताया के ऐसे अनाथ बच्चों के लिए दिल्ली पब्लिक स्कूल सराय परिवार मैट्रिक तक कि पढ़ाई का मुफ्त इंतेज़ाम करता है और उनके कॉपी,किताब से लेकर ड्रेस तक का खर्च खुद उठाता है।

राजू खान दूरदृष्टि सोच रखते हैं और उनकी कोशिश है के समाज मे ऐसे अनाथ बच्चों के लिए लोग जीना शुरू करे और उनकी बेहतरी के लिए सोचे।राजू खान को शिक्षा व सामाजिक काम के लिए अभी हाल ही में दिल्ली में डॉक्टरेट की मानद उपाधि दी गई जो पूरे वैशाली जिले के साथ साथ बिहार के लिए गर्व की बात है।राजू खान ने कहा के दिल्ली पब्लिक स्कूल सराय परिवार हमेशा ऐसे अनाथ बच्चों को लेकर गंभीर रहा है और हर साल कोशिश होती के ऐसे अनाथ बच्चों को सीने से लगाया जाए।