Homeदेशबिहार

गाडर लॉन्चिंग कार्य को लेकर एनएच 101 पर मलमलिया महमदपुर मार्ग 03 अप्रैल से 25 अप्रैल तक बंद रहेगा

मलमलिया रेलवे ओभर ब्रिज पर गाडर लॉन्चिग के कारण वैकल्पिक रास्ते चलेंगे वाहन
भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र से होकर गुजरने वाली एनएच 101 पर नगवां से लेकर मलमलिया खोड़ी पकड़ तक निर्माणाधीन ओभर ब्रिज का कार्य चल रहा है।जिसको लेकर कार्यपालक अभियंता, निर्माण पूर्वोत्तर रेलवे, बलिया द्वारा सूचित किया गया है कि एनएच 101 पर स्थित समपार संख्या 11 पर ओभर ब्रिन निर्माणाधीन है।

जिस पर गर्डर लॉन्चिंग का कार्य दिनांक 03 अप्रैल से किया जाना है।खोरी पाकड़ से लेकर मलमलिया एवं नागवां गांव के मध्य स्थित है। इसको लेकर प्रभारी जनसम्पर्क पदाधिकारी ने पत्र जारी कर कहा है कि 03 अप्रैल से लेकर 25 अप्रैल के मध्य सुबह 09:00 बजे से शाम 06:00 बजे तक वाहनों का परिचालन बंद रहेगा।इसके कारण वाहनों के संचालन के लिए वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था किया गया।

ये है वैकल्पिक मार्ग:
गाडर लॉन्चिंग के कारण इस छपरा से मलमलिया / महम्मदपुर जाने वाले भारी वाहन जलालपुर नगरा मशरख होते हुए महम्मदपुर एवं मलमलिया जाएंगे। छपरा से मलमलिया जाने वाले हल्के वाहन हिलसर भीखमपुर-माघर होते हुए मलमलिया जाएगे। मलमलिया से छपरा जाने वाले भारी वाहन मशरख होते हुए छपरा जाएंगे। मलमलिया से छपरा जाने वाले हल्के वाहन “माधर- भीखमपुर-हिलसर होते हुए छपरा जाएंगे। इस दौरान सीवान मलमलिया-मशरख की सीधी सडक खुली रहेगी।