Homeदेशबिहार

मशरक के पंचायतों में बनेगा पंचायत सरकार भवन, बीडीयो ने किया बैठक

मशरक (सारन)मशरक प्रखंड कार्यालय कक्ष में पंद्रह पंचायतों के सभी मुखियाओं की बैठक पंचायत सरकार भवन बनाने को लेकर बीडीओ मो.आसिफ की अध्यक्षता में बैठक में हुई।बैठक में बीडीओ ने कहा की जिन जिन पंचायतों में सरकार भवन नहीं है वहा पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिए तेरह कट्ठा सरकारी जमीन चिन्हित कर उसका प्रस्ताव प्रखंड कार्यालय को भेजे।करीब सवा करोड़ की लागत से उस पंचायत में पंचायत सड़क और पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराया जा सकेगा।

उन्होंने ने बताया की मशरक प्रखंड के पंद्रह पंचायतों में से दो पंचायत कवलपुरा और गंगोली पंचायत में पंचायत सरकार भवन बनाए जा चुके है। वही बहरौली और बंगरा में चयन कर पंचायत सरकार भवन बनाने के लिए बजट आवंटन हो चुका है। बचे ग्यारह पंचायतों के मुखिया से जल्द जमीन चयन कर प्रस्ताव भेजने को कहा।बीडीओ मो.आसिफ ने बताया की प्रत्येक पंचायत में सरकार के द्वारा पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराया जाना है।जिसमें पंचायत से संबंधित किसी भी कार्य के लिए ग्रामीणों को प्रखंड कार्यालयों का चक्कर लगाने से छुटकारा मिल जाएगा। भवन में ही पंचायत सचिव,मुखिया,सरपंच समेत अन्य जनप्रतिनिधियों एवं आरटीपीएस काउंटर के लिए कमरा उपलब्ध रहेगा। इस बैठक में मुखिया संघ के अध्यक्ष प्रतिनिधि जितेंद्र सिंह,बहरौली मुखिया अजीत सिंह,सोनौली मुखिया चुनू बाबू,डूमरशन मुखिया बचा लाल साह,दुर्गौली मुखिया प्रतिनिधि सतेंद्र सिंह,चांद कुदरिया धर्मेंद्र मांझी,खजुरी मुखिया प्रतिनिधि सहित अन्य मुखिया उपस्थित रहे।