Homeदेशबिहार

मशरक में चहक कार्यक्रम के तहत प्रारंभिक विद्यालयों में शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी आयोजित

मशरक (सारन) मशरख प्रखंड क्षेत्र के सभी प्रारंभिक विद्यालयों में चहक कार्यक्रम के तहत अभिभावक शिक्षक और छात्र संगोष्ठी कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम में अभिभावकों को प्रोत्साहित किया गया कि बच्चों को किस तरह विद्यालय में ठहड़ाव हो इसके लिए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ. कुमारी द्वारा इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आठ नोडल पदाधिकारी के रूप में शिक्षकों को नियुक्त किया गया था।

ताकि इस कार्यक्रम को पूर्ण रूप से सफल बनाया जा सके।संगोष्ठी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए नोडल पदाधिकारी के रूप में मुकुल कुमार,सिंह प्रमोद उपाध्याय और रहमत अली, अजीत कुमार सिंह, लग्नेश कुमार सिंह को नियुक्त किए गए थे। संगोष्ठी में चहक संबंधित शिक्षा पाने वाले छात्रों ने अपना जलवा दिखाते हुए खेल खेल में बच्चो ने पढ़ाई का झलक दिखा अभिभावकों का मनोबल ऊंचा कर दिखाया। साथ ही अभिभावकों ने पढ़ाने वाले शिक्षकों के योगदान की सराहना की ।वही शिक्षक नेता धर्मेंद्र सिंह कुशवाहा ने विद्यालय में अभिभावकों का स्वागत करते हुए बच्चों के पढ़ाई पर चर्चा करते हुए अभिभावकों का मन मोह लिया और कहा की खेल खेल में बच्चो को पढ़ाने से शारीरिक और मानसिक बिकास होता है।