Home

विद्यालयों में श्रद्धापूर्वक मनाया गया संत रविदास जयंती

भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के अलग अलग विद्यालयों में शनिवार को संत रविदास की जयंती श्रद्धापूर्वक मनाया गया। विद्यालयों में संत रविदासजी के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया।इस माैके पर एसएस उच्च विद्यालय भगवानपुर हाट प्रचार्य लालबाबू कुमार ने संत रविदास के दोहे-ब्राह्मण मत पूजिए जो होवे गुणहीन, पूजिए चरण चंडाल के जो होवे गुण प्रवीन, से छात्रों को सीख लेने सलाह दी। कहा, आदमी अपने कर्म से ही छोटा-बड़ा होता है न कि धन या जाति से। रविवादजी ईश्वर के परम् भक्त थे, लेकिन वह अपने कार्य को ही ईश्वर की सबसे बड़ी पूजा मानते। उन्होंने समाज मे फैले अंधविश्वास को धता बताते हुए कहा था कि मन चंगा त कठौती में गंगा,यदि आपका हिरदय पवित्र है तो आपको कहि नहीं जाने की जरूरत नहीं है।इस मौके पर सहायक संजय कुमार सिंह,रवि कुमार यादव,रविन्द्र कुमार रमन,लालजय कुमार, बीरेंद्र कुमार यादव,जयमाला कुमारी, सिंधु कुमारी, राजीव रंजन ठाकुर, राकेश कुमार, सुधीर कुमार, ज्योति कुमारी,अभिनाश कुमार, देवेंद्र कुमार, राहुल कुमार, शैलेन्द्र कुमार सुमन,एजाज अख्तर, रविकांत कुमार, हेमन्त गिरी,सुजाता कुमारी,बिजेंद्र कुमार, असरफ अली,हेमन्त कुमार सिंह,राकेश कुमार लाइब्रेरियन, संजय सिंह लिपिक,चपरासी राजनाथ प्रसाद व भिखारी राम आदि उपस्थित थे।