Homeदेशबिहारविश्वविद्यालय

21वीं सदी में हिंदी: चुनौतियां एवं संभावनाएं विषयक एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का होगा आयोजन

केंद्रीय हिंदी संस्थान, आगरा के पूर्व निदेशक प्रो. नंद किशोर पांडेय होंगे मुख्य अतिथि

मोतिहारी(बिहार)महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, मोतिहारी के हिंदी विभाग एवं शिक्षा, संस्कृति उत्थान न्यास (बिहार प्रांत) के संयुक्त तत्वावधान में “21वीं सदी में हिंदी: चुनौतियां एवं संभावनाएं” विषयक एक दिवसीय राष्ट्रीय ई- संगोष्ठी का आयोजन 22 सितंबर, मंगलवार को प्रातः 11:00 बजे से होगा। इस संगोष्ठी की अध्यक्षता महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, बिहार के कुलपति प्रो. संजीव कुमार शर्मा करेंगे।


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय हिंदी संस्थान, आगरा के पूर्व निदेशक एवं राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर के हिंदी विभाग के प्रोफेसर नंद किशोर पांडेय होंगे।
मुख्य वक्ता के तौर पर दिल्ली विश्वविद्यालय, नई दिल्ली के हिंदी विभाग की प्रोफ़ेसर एवं हिंदी माध्यम कार्यान्वयन निदेशालय की निदेशक प्रोफेसर कुमुद शर्मा होंगी।
विशिष्ट वक्ता के तौर पर प्रख्यात तकनीकविद एवं स्थानीय भाषाएं एवं सुगम्यता, माइक्रोसॉफ्ट के निदेशक बालेंदु शर्मा दाधीच और केंद्रीय हिंदी संस्थान, आगरा के उपाध्यक्ष डॉ अनिल जोशी होंगे।
यह राष्ट्रीय संगोष्ठी में बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग के सदस्य एवं शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के क्षेत्र संयोजक प्रो. विजय कांत दास के सानिध्य में होगा।

कार्यक्रम के संयोजक महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, बिहार के हिंदी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर श्री श्यामनंदन हैं।
हिंदी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. गोविंद प्रसाद वर्मा एवं असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ गरिमा तिवारी संयुक्त रूप से इस संगोष्ठी के सह संयोजक हैं।
इस संगोष्ठी में सहभागिता करने के लिए पंजीकरण करना अनिवार्य है। पंजीकरण निशुल्क किया जा रहा है। इस संगोष्ठी के सफल आयोजन हेतु विश्वविद्यालय स्तर पर अन्य तैयारियां की जा रही है। संगोष्ठी का आयोजन गूगल मीट के साथ विश्वविद्यालय के आधिकारिक फेसबुक पेज पर भी लाइव किया जाएगा।

इस वेब संगोष्ठी के संरक्षण मंडल में मानविकी एवं भाषा संकाय के संकाय प्रमुख प्रोफेसर राजेंद्र सिंह, छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रोफेसर आनंद प्रकाश, शिक्षा संकाय प्रमुख प्रोफेसर आशीष श्रीवास्तव, संस्कृति विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर प्रसूनदत्त सिंह, वाणिज्य विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर त्रिलोचन शर्मा, अंग्रेजी विभाग के अध्यक्ष डॉ विमलेश सिंह, हिंदी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ अंजनी कुमार श्रीवास्तव एवं राम जयपाल महाविद्यालय, छपरा के हिंदी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर (डॉ) नागेंद्र कुमार शर्मा हैं।

इस कार्यक्रम के आयोजन समिति में महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय मोतिहारी बिहार के डॉ एम. विजय कुमार शर्मा, डॉक्टर भावनाथ पांडेय, डॉ परमात्मा कुमार मिश्र, डॉ अमित रंजन, डॉ सौरभ सिंह राठौर, डॉ दुर्गेश्वर सिंह, डॉ बबलू पाल, डॉ अतुल त्रिपाठी, डॉ बबीता मिश्रा एवं मगध विश्वविद्यालय, बोधगया के हिंदी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ अजित कुमार सिंह है।