Home

13 वर्षीय लड़का का गड्ढे में डूबने से हुई मौत लकड़ी नबीगंज के लछुवा चवर में गया था घोघा चुनने

शव को ढूंढने के लिए दौर लगाते ग्रामीण

लकड़ी नबीगंज(सीवान)ओपी थाना क्षेत्र के पड़ौली पंचायत के लछुआ गांव में मंगलवार को गड्ढे में डूबने से एक लड़के की मौत हो गयी।घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मंगलवार को लगभग 11 बजे के करीब राजकिशोर साह का 13 वर्षीय पुत्र श्रीराम कुमार अपने घर से दक्षिण कुछ ही दूरी पर शौच करने गया।शौच होने के उपरांत लड़का घोंघा चुनने लगा ।इसी दौरान जेसीबी द्वारा बनाये गए गढ्ढे में फिसल कर गिर गया।जिससे गहरे पानी में चला गया। जिससे उसकी डूबने से मौत हो गयी।गड्ढे में डूबने की खबर सुनते ही गांव के लोग शव को ढूंढने के लिए चेंवर में उमड़ पड़े।लगभग आधा घंटा मशक्कत के बाद शव को पानी से बाहर निकाला गया।

मृतक दो भाइयों में छोटा था वहीं बड़ा भाई जयराम कुमार 17 वर्ष व बहन बिंदी कुमारी 2 वर्षीय बतायी जा रही है।जिगर के टुकड़े की मौत की खबर सुनकर माँ सोना देवी का रोरोकर बुरा हाल है। वो रोते बिलखते हुए कह रही थी कि हमने किसका क्या बिगाड़ा था जो भगवान ने हमसे हमारा आंखों का तारा छीन लिया।इधर घटना से पूरे गावँ में कोहराम मच हुआ है व सबकी आंखे नम हो गयी है।

घटना की सूचना ग्रामीणों ने ओपी थाना लकड़ी नबीगंज को दी ।सूचना मिलते ही एसआई विश्वनाथ भारती दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लिया और कागजी कार्रवाई करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया।