2 बाइक और 364 लीटर देशी शराब जब्त, 2 गिरफ्तार
गोपालगंज:जिले के जादोपुर थाना क्षेत्र के खरगौली बांध के पास से पुलिस ने दो बाइक और 153 लीटर देशी शराब जब्त की। एक बाइक बिना रजिस्ट्रेशन की थी। मौके से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपियों में अजय कुमार यादव, पिता ओमप्रकाश यादव, निवासी भगवानपुर थाना नौतन, जिला बेतिया और चंदन कुमार, पिता प्रभु राम, निवासी बगहा थाना जादोपुर शामिल हैं।

इधर, मांझागढ़ थाना क्षेत्र के भैंसही से गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने 211.2 लीटर बंटी-बबली ब्रांड की देशी शराब बरामद की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

इधर, मांझागढ़ थाना क्षेत्र के भैंसही से गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने 211.2 लीटर बंटी-बबली ब्रांड की देशी शराब बरामद की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

