महाराजगंज में लगेंगे 280 हैंडपंप, आईओसीएल खर्च करेगा 2.95 करोड़
छपरा:इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड, उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम और सारण जिला प्रशासन के बीच मंगलवार को एक समझौता हुआ। इसके तहत महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत सारण जिले में 239 और सिवान जिले में 41 हैंडपंप लगाए जाएंगे। कुल 280 हैंडपंप की स्थापना पर करीब 2.95 करोड़ रुपए खर्च होंगे। यह राशि आईओसीएल अपने सीएसआर फंड से खर्च करेगा।

समझौते पर आईओसीएल के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर सह स्टेट हेड बिहार-झारखंड संजीव कुमार चौधरी, उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम के एरिया मैनेजर संजय बत्रा और सारण जिला प्रशासन की ओर से लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के एसडीओ निखिल कुमार ने हस्ताक्षर किए। योजना का क्रियान्वयन उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम करेगा। अधिष्ठापन के बाद रखरखाव पीएचईडी करेगा।

समारोह में महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि आईओसीएल ने आम लोगों के हित में सराहनीय कदम उठाया है। उन्होंने तीनों संस्थाओं को धन्यवाद दिया। सांसद ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार विकास योजनाओं को जमीन पर उतार रही है। आईओसीएल जैसी संस्थाएं इसमें बड़ी भूमिका निभा रही हैं।
इस मौके पर उप विकास आयुक्त सारण यतेंद्र कुमार पाल, आईओसीएल के जनरल मैनेजर कमलेश राय, नजारत उपसमाहर्त्ता रवि प्रकाश, वरीय उपसमाहर्त्ता मिंटू चौधरी समेत तीनों संस्थाओं के एक दर्जन से अधिक अधिकारी मौजूद थे।