Homeक्राईमदेशबिहार

लूट की साजिश रच रहे 3 बदमाश पकड़े, 3 नाबालिग हिरासत में

पटना:धनरूआ थाना क्षेत्र में लूट की योजना बना रहे तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। तीन विधि विरुद्ध बालकों को भी हिरासत में लिया गया। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग लूट की तैयारी में हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की।

गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक देशी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस, लूटी गई बाइक और एक मोबाइल बरामद हुआ। पूछताछ में पता चला कि इन आरोपियों ने 19 जून 2025 को धनरूआ थाना क्षेत्र में एक राहगीर से बाइक लूटी थी। पुलिस ने सभी आरोपियों को थाने लाकर पूछताछ शुरू की है। मामले की जांच जारी है।