Homeदेशबिहार

नव वर्ष के अवसर पर कार्यक्रम में पुरस्कार से नवाजे गये छात्र व अभिभावक

हाजीपुर(वैशाली)उज्जवल भविष्य शिक्षा संस्थान के द्वारा छात्रों और अभिभावक का सम्मान समारोह का आयोजन गोकुल पथ पटेल नगर में किया गया।जिसका उद्घाटन प्रसिद्ध सॉफ्टवेयर इंजीनियर संजीत कुमार बायोटेक पटना विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉक्टर सुधांशु भारती,मैनेजमेंट के प्रोफेसर डॉक्टर सुप्रिया कृष्णन और इवेंट मैनेजर नीरज सिन्हा ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया।

आगत अतिथियों का स्वागत भाषण संस्थान की सचिव सह एडवोकेट आशा लता ने किया।
इस अवसर पर संस्थान के पढ़ने वाले और हर क्षेत्र में आगे आने वाले टॉप टेन छात्रों को सम्मानित किया गया।

जिसमें आर्यन,आदित्य,प्रीति,सुहानी, राधिका,खुशी,भूमि,खुशबू , प्रियांशुऔर साहिल को मेडल देकर के सम्मानित किया गया साथ ही फैकल्टी के शिक्षक किरण झा,आयुष्मान यास्क,शंभू रंजन,संध्या सिंह को भी गिफ्ट देकर के नए साल का अभिवादन किया गया।हर वर्ष की भांति इस वर्ष भीअभिभावक सम्मान समारोह में अखिलेश ठाकुर,राजू पोद्दार,रीना पोद्दार,उज्जवल शर्मा,मेनका देवी,सुभाष राम,रेखा देवी,मिथिलेश कुमार,मुकेश कुमार, संजीव कुमार,सुनील प्रसाद आदि को सम्मानित किया गया।इस अवसर पर बच्चों ने नए वर्ष पर खूब धमाल मचाया गीत-संगीत और नृत्य के समावेश इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में बोले चूड़ियां बोले कंगना पर राधिका का स्तरीय नृत्य हुआ।

अंखियों का काजल भूमि का नृत्य एवं प्रियंका,आदित्य का कविता भी काफी रोचक रहा।सुहानी खुशबू तेजस, लक्ष्मी और भांगड़ा नृत्य में आदित्य रागनी तेजस अंकुश और रौशन ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।अंकुश का जॉनी जॉनी यस पापा,रितु का मामा हो गया गंजा की प्रस्तुति काफी रोचक रहा।कार्यक्रम के शुरुआती में बंदना तेजस के द्वारा किया गया।समारोह का संचालन और सम्पूर्ण उद्घोषणा सांस्कृतिक पुरुष विश्वमोहन चौधरी “सन्त”ने किया।