Homeक्राईमदेशबिहार

35 गिरफ्तार, 33 वारंट और 4 कुर्की का निष्पादन

छपरा:जिले में अपराधियों और असामाजिक तत्वों के खिलाफ 13 जुलाई को विशेष अभियान चलाया गया। वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर हुई इस कार्रवाई में कुल 35 अभियुक्तों को पकड़ा गया। इनमें शराब कारोबार से जुड़े 9, शराब पीने वाले 10, हत्या के प्रयास में 4, अवैध खनन में 2, धोखाधड़ी में 2, वारंटधारी 4, एनडीपीएस एक्ट में 1, चोरी में 1, एससी-एसटी एक्ट में 1 और झपटमारी के 1 आरोपी शामिल हैं।

पुलिस ने 33 वारंट और 4 कुर्की की कार्रवाई भी पूरी की। अभियान के दौरान 55 वाहनों से 1 लाख 27 हजार 500 रुपए जुर्माना वसूला गया। जब्त सामान में 185 ट्रैक्टर, एक तास और 7040 रुपए नकद शामिल हैं।