Homeदेशबिहार

बसंतपुर नगर पंचायत के परिसीमन की कार्रवाई शुरू

बसंतपुर(सीवान)नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी अरविंद कुमार सिंह के अध्यक्षता में सोमवार की दोपहर में नगर पंचायत भवन बसंतपुर में वार्डों की परिसीमन के लिए बैठक की गई।

जिसमें तय 11 नये वार्ड के परिसीमन एवं गठन के लिए पूर्व के 17 ग्राम पंचायत के वार्डों का भौतिक सत्यापन किया गया। नगर पंचायत बसंतपुर में चार गांव करही ख़ुर्द, बसंतपुर, सिपाह व नगौली में 11 नय वार्ड की प्रक्रिया की जा रही है। जिसमें करही ख़ुर्द में 2 बसंतपुर में 5 सिपाह में 3 तथा नगौली 1 वार्ड बनायें जा रहे है। वार्ड परिसीमन की सभी कार्रवाई मंगलवार को पूरी कर ली जायेगी।

नगर पंचायत बसंतपुर के एक वार्ड में सात सौ आठ से सतरह सौ आठ मतदाताओं को रखने का निर्देश है। इसी आधार पर नगर पंचायत के कुल मतदाता 13293 में 11 वार्ड बनाये जा रहे है। मौके पर प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी जितेंद्र कुमार,प्रभारी प्रधान सहायक प्रत्युश कुमार गौतम कार्यपालक सहायता विजय कुमार प्रजाति, बीसीओ शशिकांत कुमार,भाजपा मंडल अध्यक्ष रंजीत प्रसाद, रविन्द्र सिंह, अम्बिका यादव, विरेश राम, संजय बाबा, अखिलेश सिंह, बीके राय आदि मौजूद थे