Homeदेशबिहाररोजगार

354 युवाओं का चयन, दरभंगा में रोजगार मेला सफल

दरभंगा:बेनीपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में मंगलवार को एक दिवसीय नियोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला आयोजित हुआ। श्रम संसाधन विभाग, बिहार पटना के तत्वावधान में अवर प्रादेशिक नियोजनालय दरभंगा ने इसका आयोजन किया। मेले में तकनीकी और गैर तकनीकी क्षेत्र के 19 नियोजकों ने भाग लिया।

इनमें नेहा एंटरप्राइजेज, चैतन्य इंडिया फिन क्रेडिट प्राइवेट लिमिटेड, स्वतंत्र फाइनेंस, एलआईसी ऑफ इंडिया, एचआरवीएस, पीपल ट्री वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड, आमधने प्राइवेट लिमिटेड, फैक्ट्री काम, डेल्हीवेरी लिमिटेड, शिवशक्ति एग्रीटेक लिमिटेड, फ्यूजन फाइनेंस, नव भारत फर्टिलाइजर्स, बालाजी बायो प्लांटेसीक टेक्नोलॉजी, विजन इंडिया, ग्राम रूरल/जीएसए फाउंडेशन, ओरबेल इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, सानवी ग्रीन टेक प्राइवेट लिमिटेड, रेट्रोफिट, श्रमसाध्य कार्यालय और एटीएमए शामिल रहे।

मेले का उद्घाटन विधायक बेनीपुर विनय कुमार चौधरी, प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रवीण कुमार, प्रमुख चौधरी मुकुंद कुमार राय, उपनिदेशक नियोजन दरभंगा प्रमंडल आशीष आनंद, सहायक निदेशक नियोजन नीतीश कुमार सिन्हा, नियोजन पदाधिकारी मृणाल कुमार चौधरी और निशांत रंजन ने संयुक्त रूप से किया।

विधायक ने युवाओं से निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसरों को लेकर जागरूक और उत्साहित रहने की अपील की। सहायक निदेशक नियोजन ने अभ्यर्थियों को कैरियर से जुड़ी जानकारियां दीं। उन्होंने मार्गदर्शन भी किया।

मेले में 411 शिक्षित बेरोजगारों से बायोडाटा लिया गया। इनमें से 354 का औपबंधिक चयन किया गया। आयोजन को सफल बनाने में अमिय कुमार, एजाज हुसैन, रंजीत कुमार, जितेन्द्र कुमार, रीतुराज और मनोरंजन कुमार की भूमिका रही।