Homeदेशबिहारस्वास्थ्य

सारण के 5 अस्पतालों को मिला कायाकल्प अवार्ड

छपरा(बिहार)जिले के पांच स्वास्थ्य केंद्रों को कायाकल्प योजना के तहत राज्य स्तर पर सम्मान मिला है। मांझी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को राज्य में चौथा और जिले में पहला स्थान मिला। इसे 93.38 प्रतिशत अंक मिले। अनुमंडलीय अस्पताल सोनपुर को 91.53 प्रतिशत, अमनौर सीएचसी को 89.84 प्रतिशत, दिघवारा सीएचसी को 89.23 प्रतिशत और रिविलगंज सीएचसी को 70 प्रतिशत अंक मिले।

सभी चयनित अस्पतालों को एक-एक लाख रुपये इनाम मिलेगा। इसमें 25 प्रतिशत राशि स्वास्थ्य कर्मियों को प्रोत्साहन के रूप में दी जाएगी। बाकी 75 प्रतिशत राशि अस्पताल के विकास में खर्च होगी।

इन अस्पतालों को इको फ्रेंडली बनाया गया है। यहां 24 घंटे इमरजेंसी सेवा, प्रसव सुविधा, मातृ-शिशु स्वास्थ्य, टीकाकरण, ओपीडी सेवा, दवा की उपलब्धता, आधुनिक प्रसव कक्ष और ऑपरेशन थिएटर, शौचालय, पेयजल, हर्बल गार्डन, वॉर्मिंग कम्पोस्ट और रेन वाटर हार्वेस्टिंग की सुविधा है।

जिलाधिकारी अमन समीर ने बताया कि कायाकल्प योजना का उद्देश्य सरकारी अस्पतालों को स्वच्छ, सुरक्षित और मरीजों के अनुकूल बनाना है। इससे स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता बढ़ी है। मरीजों का भरोसा भी स्वास्थ्य विभाग पर बढ़ा है।

कायाकल्प योजना के तहत अस्पतालों का मूल्यांकन आठ बिंदुओं पर होता है। इनमें अस्पताल का रख-रखाव, स्वच्छता, वेस्ट प्रबंधन, संक्रमण नियंत्रण, सपोर्ट सेवाएं, हाईजीन प्रमोशन, बाउंड्री वॉल के आसपास सफाई और इको फ्रेंडली व्यवस्था शामिल है।

जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम अरविंद कुमार ने बताया कि जिले के चार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और एक अनुमंडलीय अस्पताल को यह अवार्ड मिला है। इसके अलावा जिले के तीन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को एनक्वास के तहत राष्ट्रीय प्रमाण पत्र मिल चुका है। 20 से अधिक हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों का राज्य स्तरीय टीम द्वारा मूल्यांकन किया जा चुका है।