50 हजार का इनामी अपराधी केशव यादव गिरफ्तार
मधेपुरा:बिहार एसटीएफ और मधेपुरा पुलिस ने 22 जून 2025 को बड़ी कार्रवाई की। पुरैनी थाना क्षेत्र से 50 हजार के इनामी अपराधी केशव यादव उर्फ सुमित कुमार यादव को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उसके पास से एक देसी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, एक मोबाइल और एक बाइक बरामद की।

केशव यादव पर हत्या, रंगदारी, अपहरण, लूट और आर्म्स एक्ट से जुड़े छह गंभीर मामले दर्ज हैं। 6 फरवरी 2021 को उसने अपने साथियों के साथ मिलकर सोनू पासवान की गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस लंबे समय से उसकी तलाश में थी। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।