Homeदेशबिहार

सुप्रीम कोर्ट के फैलसे के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए हुई बैठक

भगवानपुर हाट(सीवान)प्रखंड क्षेत्र के मुंदीपुर गांव में सुशांत कुमार के आवास पर दी अखिल भारतीय विश्वकर्मा महासभा की एक बैठक हुई।जिसमे बिहार सरकार के द्वारा लोहार/लोहरा को अनुसूचित जनजाति के श्रेणी में शामिल करने के फैसले को सुप्रीम कोर्ट ने असंवैधानिक करार देते हुए 21 फरवरी 22 को लोहार जाति को अनुसूचित जनजाति के सूची से बाहर करने का फैसला सुनाया था।जिसको लेकर समाज के लोगों ने सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया।

बैठक में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरुद्ध सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई लड़ने की तैयारी के लिए रणनीति बनाने को लेकर चर्चा की गई।जिसमें विश्वकर्मा महासभा के बिहार प्रदेश के महासचिव विश्वकर्मा शर्मा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के विद्वान न्यायाधीशों को पता नहीं है कि महेंद्र को अंग्रेजी में महेंद्रा लिखा जाता है उसी प्रकार से लोहार को अंग्रेजी में लोहरा लिखा जाता है। उन्होंने ने कहा की इस फैसले के खिलाफ महासभा सुप्रीम कोर्ट के बड़े बेंच में चुनौती देगा।भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य राजकुमार शर्मा ने कहा कि अपनी पार्टी फोरम पर बात रखने की बात कही। महासभा की बैठक में सभी लोगों ने कहा कि इस फैसले के खिलाफ राजनीति पार्टी समाज का साथ नहीं देती है तो आगामी चुनाव में उन्हें सबक सिखाने का फैसला किया गया।इस बैठक में जेडीयू नेता गोबिंद शर्मा,उमेश शर्मा,विनोद शर्मा, युवा वैज्ञानिक योगेन्द्र ठाकुर,जिला प्रभारी राधेश्याम शर्मा,प्रकाश कुमार शर्मा,कवि दिलीप कुमार दीपक,बृजनन्दन शर्मा,नागमणि सहित दर्जनों लोग शामिल थे।