Homeदेशबिहारस्वास्थ्य

टीबी मुक्त पंचायतों में 55 मरीजों को मिली पोषण पोटली

छपरा:ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति ने सारण जिले की 14 पंचायतों के 55 टीबी मरीजों को गोद लिया। मरीजों के बीच पोषण पोटली का वितरण किया गया। यह कार्यक्रम संस्था के साधनपुरी स्थित कार्यालय में आयोजित हुआ। समिति की संस्थापिका सह सचिव डॉ अंजू सिंह ने बताया कि संस्था पिछले कई वर्षों से टीबी मरीजों को पौष्टिक आहार उपलब्ध करा रही है। साथ ही असहाय महिलाओं और युवतियों को सिलाई-कटाई का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है।

डॉ अंजू सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश को टीबी मुक्त बनाने का सपना देखा है। इसे पूरा करने की जिम्मेदारी हम सभी की है। इसी उद्देश्य से सारण जिले की 14 पंचायतों को टीबी मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इनमें सदर प्रखंड की विष्णुपुरा, ख़लपुरा, साढा, चिरांद, करिंगा, नैनी, फ़कुली, बदलू टोला और लोहड़ी पंचायत शामिल हैं। एकमा प्रखंड की आमदाढ़ी, हंसराजपुर, माने, हुस्सेपुर और असहनी पंचायतों के मरीजों को भी पोषाहार दिया गया।

डॉ अंजू सिंह ने मरीजों को नियमित दवा लेने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि अगर किसी को दो सप्ताह से ज्यादा खांसी, बुखार, बलगम में खून, वजन कम होना या भूख न लगने की शिकायत हो तो तुरंत जांच करानी चाहिए। संस्था मरीजों का छह माह तक फॉलोअप करती है। शहर और गांव के स्कूल, कॉलेज और झुग्गी-झोपड़ियों में जाकर लोगों को जागरूक किया जाता है।

उन्होंने कहा कि टीबी से लड़ने के लिए सामूहिक प्रयास जरूरी है। इस मौके पर डॉ अमरेंद्र प्रसाद सिंह, यक्ष्मा विभाग के एसटीएलएस कुमार अमित, एसटीएस मुकेश कुमार, संजय भारद्वाज, प्रशिक्षिका प्रीति शाही, भाग्यमणि शाही, रजनी कुमारी और रवि कुमार मौजूद रहे।