Homeदेशबिहारराजनीति

परसा में जदयू जिला महासचिव ने सरकर की योजनाओं की जानकारी दी

परसा(सारण)परसा विधानसभा के भावी प्रत्याशी सह जदयू सारण के महासचिव मैनेजर सिंह ने रविवार को परसा विधानसभा क्षेत्र के कई इलाकों का दौरा किया और आम जनता से नीतीश सरकार की योजनाओं के को लेकर चर्चा की. उन्होंने जनता से उनका हालचाल जाना और पूछा कि नीतीश सरकार की योजना एवं उनतक पहुंच रही है या नहीं. इस दौरान उन्होंने परसा विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत सैदपूर पंचायत में बैठक की और लोगों से सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी. मैनेजर सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार कि सरकार ने बिहार में विकास किया है सारण में भी चौमुखी विकास हुआ है. उन्होंने कहा कि सारण में एक-एक घर में बिजली पहुंच गई है. हरेक जगह सड़क बन गई है. लोगों को हर तरह से सुविधाएं मिल रही है. उन्होंने कहा कि परसा विधानसभा में इस बार फिर से जदयू का परचम लहराएगा. उन्होंने आम लोगों से उनका साथ देने और नीतीश कुमार को हाथों को मजबूत करने के लिए कहा. जदयू के सारण के महासचिव मैनेजर सिंह ने आम लोगों से नीतीश कुमार की योजना, जल जीवन हरियाली योजना को साकार बनाने के लिए अपील की. उन्होंने कहा कि 9 अगस्त तक बिहार में ढाई करोड़ पौधे लगाए जाएंगे. उन्होंने परसा के लोगों से अपने-अपने घरों और आसपास की जगहों पर पेड़ लगाने के लिए कहा और पर्यावरण को सुरक्षित बनाने के साथ-साथ जल जीवन हरियाली योजना को सफल बनाने के लिए कहा.इस मौके पर सोनू सिंह,अमर शर्मा,चन्द्रिका शर्मा ,रवि रौशन इत्यादि उपस्थित थे