60 परिवारों को मिला आवास सर्वे में नाम, शौचालय की कमी
पचरुखी:पचरुखी महादलित टोले में बुनियादी सुविधाओं की स्थिति का शुक्रवार को बीडीओ वैभव शुक्ला ने जायजा लिया। उन्होंने जमीनी स्तर पर जांच की। बीडीओ ने बताया कि अब तक 60 लाभुकों का नाम आवास सर्वे में जोड़ा गया है।

बाकी लाभुकों का नाम जोड़ा जा रहा है। यहां 71 फीसदी परिवारों के पास मनरेगा जॉब कार्ड है। अधिकतर परिवारों के पास राशन कार्ड भी है। हालांकि, परिवार टूटने से बने नए परिवारों का राशन कार्ड अब तक नहीं बन पाया है।

बीडीओ ने मौके पर ही विकास मित्र से नए राशन कार्ड और पेंशन के फार्म भरवाए। उन्होंने बताया कि केवल 20 से 25 फीसदी लोगों के पास ही शौचालय है।

हालांकि बस्ती में सार्वजनिक शौचालय की सुविधा है। बाकी परिवारों में शौचालय नहीं बनने का कारण जमीन की कमी है। जांच में यह भी सामने आया कि पिछले तीन दिनों से मोहल्ले में पेयजल आपूर्ति बाधित है।